पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने  इंडिया की प्लेइंग-11 पर उठाए सवाल, बोले- अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए चुन लेते

Game

(www.arya-tv.com) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी की WTC का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया आगे है, टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 296 रन की बढ़त बना ली। मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन नाबाद रहे, अब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 विकेट बाकी हैं।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के एक बयान ने बवाल मचा दिया है। उन्होंने भारत की प्लेइंग 11 पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि मैं अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए चुना होता, उनकी गेंदबाजी को तो छोड़िए। इसलिए मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने साथ ही पांच टेस्ट शतक भी जमाए हैं। यह बहुत अजीब है।

उन्होंने कहा कि, मुश्किल पिच पर रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं करके गलत पक्ष चुना है। विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वॉ की टिप्पणी से पहले सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज अश्विन को शामिल न करने पर हैरानी जता चुके हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई के ही पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने रोहित शर्मा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने एक निर्णय लिया और जैसा भी विकेट मिलता उन्हें अश्विन को खिलाना चाहिए था, वे अभी आईपीएल से बाहर आए हैं और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे हैं जिन्होंने लंबे स्पैल नहीं फेंके हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अश्विन और जडेजा एक छोर को थामे रह सकते थे और दूसरे छोर पर तेज गेंदबाजों के दबाव को कम कर सकते थे, जब उनके पास ऊर्जा कम हो जाती।

वॉ पहले गेंदबाजी करने के भारत के फैसले के भी आलोचक थे, यह याद करते हुए कि कैसे ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में द ओवल में पांचवें एशेज टेस्ट में इसी तरह की त्रुटि की थी। उस मैच में, तत्कालीन कप्तान टिम पेन के पहले गेंदबाजी करने के बाद इंग्लैंड 145 रन से जीता था।

उन्होंने कहा कि हमने एशेज में चार साल पहले एक ही गलती की थी। ओवल हमेशा मुश्किल होता है। यह ऊपर से हरा दिखता है, लेकिन नीचे यह टेढ़ा और थोड़ा सूखा रहता है। आप बादलों से भरे आसमान और हरी पिच का लुत्फ उठा सकते हैं और सोच सकते हैं कि यह सब कुछ करने जा रहा है। फिर जैसे ही सूरज निकलता है यह पूरी तरह से अलग होता है और जल्दी सूख जाता है।