‘नैमिष’ के जरिए सपा का 2024 पर मंथन:पहले दिन रामगोपाल, शिवपाल और अखिलेश पहुंचे

# ## UP

(www.arya-tv.com)  लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर सपा की बैठकों का दौर जारी है। नैमिष धाम में दो दिवसीय सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता के सम्मेलन है। शुक्रवार की दोपहर रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव यहां मौजूद रहे। देर रात अखिलेश यादव ने बैठक में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट गुरु मंत्र दिए।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा,”ये धरती असुरों के संहार के लिए जानी जाती है। असुर वही है, जो अत्याचार करते हैं। नैमिषारण्य में ऐसा कवच है। जो असुरों को आने की अनुमति नहीं देता है।”

अल्पसंख्यक-ओबीसी के साथ अन्य कुनबा मजबूत करने पर जोर
प्रशिक्षण शिविर में सपा का फोकस कोर वोटर (अल्पसंख्यक और यादव) को सहेजने पर रहेगा। इसके अलावा कुनबे के विस्तार की रणनीति पर चर्चा होनी है। कुर्मी मतदाताओं को पुन: पार्टी से जोड़ने के साथ ही अनुसूचित जाति को भी अपने पाले में करने पर मंथन किया जाएगा।

कुर्मी मतों के सपा के साथ जुड़ने पर मिश्रिख, सीतापुर, बाराबंकी, कानपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, धौरहरा सहित कई अन्य लोकसभा क्षेत्रों के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने के लिए गोपनीय शिविर समाजवादी पार्टी नैमिषारण्य में शिविर लगाकर बड़ा संदेश देने की तैयारी में है।

शायद इसीलिए इसकी रणनीति गुपचुप बनाई जा रही है। शिविर के सत्रों से लेकर उसके एजेंडा तक किसी को भनक तक नहीं लगने दी जा रही है। गुरुवार की शाम साढ़े तीन बजे तक इसकी जानकारी पार्टी के नेताओं तक को नहीं थी। पूर्व विधायक रामपाल यादव से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी इसका कार्यक्रम ही नहीं आया है।

सपा के पूर्व विधायक के आवास जाएंगे, रेस्टोरेंट में करेंगे भोजन
पार्टी संपर्क और संवाद को वरीयता दे रही है। लखीमपुर से लौटते वक्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव लहरपुर में एमएलसी जासमीर अंसारी के आवास पर पहुंचे थे। नैमिषारण्य से वापसी के दौरान शनिवार को सिधौली में पूर्व विधायक हर गोविंद भार्गव के आवास पर जाएंगे। इसके अलावा सिधौली में ही उनका मोहम्मद हसीन खान के रेस्टोरेंट पर भी जाने का भी कार्यक्रम है।