पाकिस्तान में पेश होगा 4 लाख करोड़ का बजट:बदहाली के बावजूद सेना पर 52 हजार करोड़ का खर्च

# ## International

(www.arya-tv.com)  आर्थिक तंगी और राजनीतिक उठा पटक से जूझ रही शाहबाज सरकार आज 4 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री इशाक डार संसद में बजट स्पीच देंगे। जियो न्यूज के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा है कि बजट में IMF के मापदंडों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। बजट से जुड़ी कुछ जानकारी पहले ही रिलीज की गई है।

इसमें पाकिस्तान का ग्रोथ टारगेट 3.5% रखा गया है, जो भारत के ग्रोथ टारगेट 6.5% से आधा है। वहीं, पाकिस्तान की सरकार ने विकास कार्यों पर 32 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही है। महंगाई का टारगेट 21% रखा गया है। तंगहाली के बावजूद पाकिस्तान ने अपने डिफेंस यानी सेना पर 52 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है।

IMF से बातचीत के बाद तैयार किया बजट
IMF ने गुरुवार को बताया था कि उन्होंने पाकिस्तान के बजट को डिस्कस किया है। शाहबाज सरकार ने वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय घाटे का टारगेट 7% रखा है। जबकि 2 लाख करोड़ रुपए की रेवेन्यू कलेक्शन यानी कमाई का अनुमान है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के पास आगामी चुनाव के चलते बड़ी घोषणाओं और वादों पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं।

दरअसल, पाकिस्तान IMF से 10 हजार करोड़ रुपए के लोन की मांग कर रहा है। इसके लिए उसने IMF की कई ऐसी शर्तों को भी माना है, जिसका सीधा असर पाकिस्तान के लोगों की जेब पर पड़ा यानी उससे महंगाई बढ़ी।

IMF के कहने पर पाकिस्तान की सरकार ने पैट्रोल, डीजल और बिजली पर टैक्स बढ़ाया। वहीं, IMF ने अब लोन पास करने से पहले पाकिस्तान से 7 महीनों के भीतर 65 हजार करोड़ रुपए जुटाने की मांग की है। द टेलीग्राफ के मुताबिक इससे पाकिस्तान को IMF से लोन मिलने की संभावना और कम होती दिख रही है।

पाकिस्तान में जून के पहले हफ्ते में महंगाई का हाल

  • टमाटर के दाम 1.11% तक बढ़े
  • चिकन के दाम 2.87% तक बढ़े
  • प्याज के दामों में 7.31% की बढोतरी दर्ज की गई
  • चाय के दाम 1.56% बढ़े
  • नमक के दाम में 1.08% की बढ़ोतरी हुई
  • आटे के दाम 4.06% बढ़े
  • LPG के दाम 4.46% बढ़े