आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में भी हुआ वन मोहत्सव का आगाज़

Education
  • 1200 पौधारोपण कर बनाया रिकॉर्ड

(www.arya-tv.com)मंगलवार को प्रदेश के साथ साथ बिजनौर स्तिथ आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में भी वन मोहत्सव मनाया गया। कॉलेज के मैन गेट से लेकर पूरे कॉलेज परिसर तक करीब 1200 पौधारोपण कर आर्यकुल परिवार ने बच्चों संग माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के 25 करोड़ के वृक्षारोपण लक्ष्य को पूर्ण करने में अपनी भागीदारी दी। इस मौके पर कॉलेज प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह का कहना था कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का हिस्सा बनकर पूरे कॉलेज को बहुत खुशी है। लगातार घटते वन क्षेत्रफल का नतीज़ा है कि आज उत्तर प्रदेश का वन क्षेत्र सिर्फ़ 24% ही रह गया है, तो यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब इस मुहिम का हिस्सा बने और माननीय मुख्यमंत्री के लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने बताया कि आर्यकुल परिवार हमेशा से ही समय समय पर वृक्षारोपन का कार्य करता रहा है, और आज इस ख़ास उपलक्ष्य पर इस अभियान का भागीदार बनकर सबको बहुत खुशी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक  35.00 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत आज पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधा रोपण का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा गया। कॉलेज द्वारा आयोजित इस वृहद वृक्षारोपन अभियान में कॉलेज प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह संग कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी और कॉलेज शिक्षक एवं सभी बच्चों ने अपनी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दी।