अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से व्यक्तिगत तौर पर मिलेंगे विदेशी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा

# ## International

(www.arya-tv.com) जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से व्यक्तिगत तौर पर मिलने वाले पहले विदेशी राजनेता होंगे। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक वह 16 अप्रैल को वाशिंगटन दौरे पर जाएंगे। इस यात्रा की घोषणा तो पहले की गई थी, लेकिन कोई निश्चित तिथि नहीं बताई गई थी। मुख्य कैबिनेट सचिव कत्सुनोबु कैटो ने कहा कि सुगा पहले ऐसे विदेशी नेता होंगे जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद उनसे मुलाकात करेंगे।

कैटो ने कहा कि यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि अमेरिका जापान के लिए कितना महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के ना केवल मजबूत संबंधों को प्रदर्शित करता है बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में टोक्यो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। निक्केई न्यूज पेपर सहित जापानी मीडिया ने कहा है कि वाशिंगटन के अनुरोध पर सुगा की यात्रा में देरी की गई। जापान नए अमेरिकी प्रशासन के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित करने के लिए उत्सुक है।

कोरोना संकट के बाद पहली बार दो राष्‍ट्राध्‍यक्षों की आमने-सामने की बातचीत होगी। इस बैठक में चीन का हिंद प्रशांत क्षेत्र में बढ़ता दखल अहम मुद्दा बन सकता है। दोनों नेता हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की सक्रियता की काट के लिए किसी रणनीति पर विचार कर सकते हैं। आधिकारिक तौर पर सामने आए बयान के मुताबिक इस शिखर सम्‍मेलन में खुले और मुक्‍त हिंद प्रशांत क्षेत्र, कोरोना की रोकथाम के उपाय और जलवायु परिवर्तन जैसे मसलों के बारे में चर्चा होगी।

सुगा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से व्यक्तिगत तौर पर मिलने वाले क्‍वाड गठबंधन देशों के पहले नेता भी होंगे। इस गठबंधन में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं। साल 2007 में क्‍वाड की स्थापना के बाद से चार सदस्यों देशों के प्रतिनिधि समय-समय पर मिलते रहे हैं। शुरू से ही क्वाड गठबंधन के देश हिंद प्रशांत क्षेत्र को दुनिया के लिए समान अवसर वाला और खुला बनाने से जोड़ते रहे हैं।