MLA पल्लवी पटेल की चेतावनी:48 घंटे में किसानों को नहीं छोड़ा तो पूरे यूपी में आंदोलन होगा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) वाराणसी में किसानों की जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर शनिवार को लखनऊ में विधानसभा के सामने जमकर हंगामा हुआ। दोपहर में सिराथू से MLA पल्लवी पटेल किसानों के साथ विधानसभा के बाहर धरना देने पहुंचीं। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर पल्लवी पटेल और किसानों को रोक लिया। इसके बाद विधायक और किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस पर पुलिस सभी किसानों को हिरासत में लेकर इको गार्डेन ले गई। इसके बाद मामला शांत हुआ। इसी बीच पल्लवी पटेल से दैनिक भास्कर ने इस मसले पर खास बातचीत की। पल्लवी पटेल ने कहा कि वाराणसी में 11 परिवारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के लाठीचार्ज में महिलाओं को चोट भी आई है। किसानों को नजरबंद किया है। अगर सरकार 48 घंटे के अंदर किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो हम लोग जन आंदोलन करेंगे।वाराणसी में गुरुवार को सिराथू से अपना दल कमेरावादी पार्टी की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता 2024 के आम चुनाव के लिए कमर कस लें। आगामी आम चुनाव में किसानों की बदहाली और युवाओं की बेरोजगारी मुख्य मुद्दा होगी। देश हित में बदलाव की शुरुआत बनारस से ही होगी। बनारस को सत्ता के खिलाफ संघर्ष की नजीर बनाना है