इंदौर में पहली बार आठवीं कक्षा के लिए आरटीई में आए 1400 आवेदन

Education

(www.arya-tv.com) आगामी सत्र के लिए इंदौर के निजी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत आवेदन मांगे गए हैं। इंदौर जिले में 1600 निजी स्कूलों की 12 हजार सीटें हैं।

अभी तक 1400 से 1500 विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा स्कूलों के लिए फार्म भर दिए हैं। आरटीई में 25 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर विद्यार्थियों को लाटरी के माध्यम से स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, पहली लाटरी के बाद रिक्त सीटों पर दोबारा पंजीयन होंगे। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्देश जारी किए गए हैं। मान्यता प्रापत निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित मूल्य समूह के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

आरटीई में गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में आनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार के लिए 13 से 23 मार्च तक तारीख निर्धारित की गई। 15 से 25 मार्च तक आनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती प्राप्त की जाएगी। रेण्डम पद्धति से आनलाइन लाटरी से स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस से 28 मार्च को सूचना मिलेगी।

आनलाइन लाटरी के माध्यम से जिन बच्चों को स्कूलों का आवंटन होगा, वे स्कूल में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों को जरूरी दस्तावेज की फोटो कापी स्कूलों में जमा करवाना होगी। साथ ही निजी स्कूल को मोबाइल एप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग दर्ज करना है।

यह काम 31 मार्च से दस अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर का कहना है कि आरटीई के अंतर्गत 1600 स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। अभी तक 1400 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।