कोरोना टेस्ट के लिए नाक की बजाय मुंह से सैंपल लेना बेहतर, यहां वायरस की मात्रा 3 गुना ज्यादा होती है

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)कोरोना जांच के लिए सैम्पल अगर मुंह से लिया जाए तो नाक से लिए गए सैम्पल की तुलना में ज्यादा बेहतर नतीजे आते हैं। वायरस का पता भी जल्दी लगाया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड के रिसर्चर डॉ. डोनाल्ड मिल्टन ने कुछ शोधों के आधार पर यह दावा किया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस सबसे पहले मुंह और गले में नजर आता है।

मुंह से लिया गया कोरोना सैंपल 12 गुना बेहतर
डॉ. मिल्टन और उनकी टीम ने कोरोना टेस्ट के बेहतर मेथड को पहचानने के लिए एक रिसर्च की। इसमें कोरोना मरीजों में लक्षण आने से पहले ही उनकी नाक और मुंह से सैंपल ले लिए गए। रिसर्च के मुताबिक, नाक की तुलना में मुंह में तीन गुना ज्यादा वायरस पाया गया। साथ ही, मुंह से लिए गए सैंपल ने ज्यादा कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट्स दिए। ये नाक की तुलना में 12 गुना ज्यादा था।

ओमिक्रॉन संक्रमण को रोकने के लिए सलाइवा टेस्ट जरूरी
डॉ. रॉबी सिक्का कहते हैं कि ओमिक्रॉन की लहर के बीच हमें कोरोना टेस्टिंग को अपडेट करना जरूरी है। ये वैरिएंट शरीर में बहुत तेजी से डुप्लीकेट होता और फैलता है। साथ ही, अधिकतर मामलों में इसके कोई लक्षण नहीं होते और ये जल्दी शरीर से निकल भी जाता है। इसलिए नाक की बजाय मरीजों के सलाइवा को टेस्ट करना जरूरी है। कुछ विशेषज्ञों का ये भी मानना है कि शायद ओमिक्रॉन मुंह और गले में जल्दी मल्टीप्लाई होता है। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई एक रिसर्च में पाया गया था कि डेल्टा वैरिएंट को पहचानने के लिए नाक के सैंपल्स बेहतर होते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस में सब कुछ उल्टा हो रहा है।

सरकारों के पास हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हाल ही में कुछ सलाइवा-बेस्ड कोरोना टेस्ट किट्स को मंजूरी दी है। ये स्कूलों में बच्चों की कोरोना जांच करने में काम आ रहे हैं, पर अभी भी दुनिया भर की सरकारों के पास इस टेस्ट के लिए अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है।

येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की माइक्रोबायोलॉजिस्ट ऐनी वायली कहती हैं कि अभी भी बहुत सी सरकारें और लैब कोरोना टेस्टिंग के पुराने मेथड पर ही अटकी हैं। हमे समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में बदलाव करना होगा।