पहली बार बच्चों के बीच गए बिना PM मोदी हाथ हिलाकर चल दिए

National

(www.arya-tv.com)आज देश आजादी का जश्न मना रहा है। मगर कोरोना वायरस ने जश्न के तरीके को बदल दिया। यही वजह है कि जब लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया तो बहुत कुछ पहली बार देखने को मिला। मसलन, कम मेहमान, छोटे-छोटे बच्चों की भीड़ नदारद, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आदि। हर साल पीएम मोदी गर्मजोशी से बच्चों की तिरंगानुमान भीड़ में जाते थे, उनके साथ दो पल के लिए ही सही आजादी का जश्न मनाते थे, वह इस साल कोरोना की भेंट चढ़ गया।

दरअसल, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी इस साल बच्चों के बीच नहीं जा सके। कुछ बच्चे लाल किले के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कतारबद्ध तरीके से बैठे थे। मगर कोरोना के खतरे की वजह से पीएम मोदी ने सिर्फ अपना हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जब उनकी गाड़ी बच्चों के पास पहुंची तो वह गाड़ी से ही निकलकर हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया और फिर वह अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।