BHU में आज से अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की क्लास:IAS प्री के लिए 100 अभ्यर्थियों का पहला बैच

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज से डाॅ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत हो गई है। सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 2023 की पहली बैच तैयार है। अनुसूचित जाति के 100 अभ्यर्थियों की क्लास आज से BHU में चलने लगेंगी। छात्र यहां पर IAS की तैयारी करेंगे। इसके लिए देश भर से बेस्ट कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया गया है। इसमें 33% महिला आरक्षण भी दिया गया है।

BHU के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन आज कैंपस स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र के मालवीय सभागार से क्लास की आधिकारिक रूप से शुरुआत की। देश भर के सिविल सर्विस एक्सपर्ट यहां पर छात्रों की क्लास लेने आएंगे। डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली के निदेशक विकास त्रिवेदी ने कहा कि प्री एग्जाम में 10% कैंडिडेट्स के सेलेक्शन का टारगेट तय किया गया है। कहा है कि यदि इसे पूरा नहीं किया गया तो विश्वविद्यालयों से उत्कृष्टता केंद्र की जिम्मेदारी वापस ले ली जाएगी।

देश के 31 विश्वविद्यालयों में हुई शुरुआत

इसी साल 22 अप्रैल को BHU से देश भर की 31 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इस कोचिंग का शुभारंभ किया गया था। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी सभागार से इसकी घोषणा की थी। सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति BHU में मौजूद थे। BHU ने प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराया। 2 हजार कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा और 588 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए। इसमें मेरिट के अनुसार 100 सबसे ज्यादा अंक लाने वाले कैंडिडेट का चुनाव किया गया।

क्या-क्या होंगी सुविधाएं…

  • इस कोचिंग में 100 अभ्यर्थियों के लिए स्मार्ट क्लासरुम, लाइब्रेरी, हाई-स्पीड WIFI की व्यवस्था दी जाएगी।
  • प्री, मेन और इंटरव्यू तक की पढ़ाई होगी।
  • कोचिंग को चलाने के लिए तीन शिक्षक भी नियुक्त होंगे। इनकी तनख्वाह 1 लाख 15 हजार रुपए होगी।
  • कार्यक्रम का नोडल ऑफिसर बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रो. आरएन खरवार को बनाया गया है।