फिरोजाबाद के थाना रजावली क्षेत्र में यात्रियों से भरी हुई बस ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई इस हादसे में छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
फिरोजाबाद के थाना रजावली क्षेत्र के टूंडला एटा मार्ग पर नगला सिकंदर के पास तेज रफ्तार बस सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई इस हादसे में रोडवेज बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई .
एटा से आगरा की तरफ जा रही थी बस
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की आधी छत उड़ गई. हादसे में 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई. बाकी 6 यात्रियों का इलाज जारी है. करीब एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आईं. स्थानीय लोगों के मुताबिक आगरा फोर्ट डिपो की यह बस एटा से आगरा की तरफ जा रही थी.
बस में 48 यात्री सवार थे यह बस एटा से आगरा जा रही थी, इसी दौरान नगला सिकंदर के पास ईंटों से लदी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली से यह बस टकरा गई. हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से बाहर निकल गया और एंबुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया.
पुलिस ने दी जानकारी
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया की बस में सवार थे 48 यात्रियों में से सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें जिला अस्पताल में एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
बाकी सभी यात्रियों का इलाज जारी है कुछ यात्रियों को छुटपुट चोटें आई हैं इन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. ये टक्कर इतनी भीषण थी की बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. वहीं दोनों वाहन एक दूसरे के अंदर घुस गए हैं.