तेल चोरी पर तुरंत एफआईआर हो: महापौर

Lucknow
  • तेल चोरी पर महापौर ने आरआर विभाग में किया निरीक्षण, तेल चोरों के खिलाफ दिए एफआईआर कर जेल भेजने के निर्देश

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बलाकदर में चोरी के तेल खरीद का वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेकर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी संग गोमती नगर स्थित नगर निगम के केंदीय कार्यशाला (आरआर विभाग) में औचक निरीक्षण कर तेल आवंटन के दस्तावेज चेक किए और तेल चोरी न होने के लिए आवश्यक निम्न दिशा निर्देश दिए। साथ ही वीडियो में दिख रहे तेल माफिया सुशील गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने एवं तेल चोरी में संलिप्त नगर निगम कर्मियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कराने के लिए नगर आयुक्त और आरआर प्रभारी राम नगीना त्रिपाठी को निर्देशित किया।

  • इस दौरान महापौर ने अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय को वायरल वीडियो की जांच करने के लिए निर्देशित किया साथ ही तेल चोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया।

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी संग अचानक आरआर विभाग पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया ने फोन कर आरआर प्रभारी राम नगीना त्रिपाठी को बुलाया एवं तेल आवंटन करने वाले दस्तावेज यथा लॉग बुक, इंट्री बुक तलब कर जांच की, इस दौरान सिर्फ 11 गाड़ियों की ही इंट्री बुक मिली, जिसपर महापौर ने नराजगी जताते हुए समस्त गाड़ियों की इंट्री बुक मंगवाई। इस दौरान महापौर ने कहा कि सभी गाड़ियों की तेल देते समय उसकी रीडिंग नोट करे और फ़ोटो खिंच कर डिजिटल डायरी बनाने के निर्देश दिए।

इस दौरान महापौर में नगर निगम के तेल माफियाओ पर शिकंजा कसने के लिये तेल चोरी में लिप्त रहे एक पूर्व ड्राइवर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही आज के वायरल वीडियो में तेल खरीदने वाले तेल माफिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी निर्देशित किया साथ ही तेल चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने को भी कहा।

  • डिब्बे में नहीं दिया जायेगा तेल : महापौर

निरीक्षण के दौरान महापौर ने राम नगीना त्रिपाठी एवं समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में डिब्बे या कन्टेनर में तेल न दिया जाए वरना दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देशित किया।

  • 7 दिनों के सभी गाड़ियों में लगेगा जीपीएस, कंट्रोल रूम से होगी मोनिटरिंग

इस दौरान महापौर के पूछने पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने गाड़ियों में जीपीएस सेंसर लगाने के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई एवं कार्य की प्रगति पूछी जिसपर राम नगीना त्रिपाठी ने बताया कि 800 गाड़ियों में से 150 गाड़ियों में लग पाया है जिसपर नगर आयुक्त ने राम नगीना त्रिपाठी को 7 दिनों में समस्त गाड़ियों में जीपीएस लगाने के निर्दश दिए। साथ ही आरआर विभाग में डाटा स्पेस खरीदकर कंट्रोल रूम बनाकर मोनेटरिंग करने के लिए कहा।

  • बिना लॉगबुक के नही मिलेगा गाड़ियों को तेल

महापौर और नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना गाड़ी की लॉगबुक के किसी को भी तेल न दिया जाए। गाड़ी कितनी चली उसकी रीडिंग जरूर नोट किया जाए और रीडिंग, माइलेज कार्य आवंटन के अनुसार ही तेल आवंटित किया जाए।