सड़क पर ईद की नमाज पर बाबूपुरवा ईदगाह कमेटी के सदस्यों और 40 से 50 नमाजियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर की बाबूपुरवा थाने की पुलिस ने रोक के बाद ईद के दिन सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इसमें ईदगाह कमेटी के सदस्य और 40 से 50 नमाजियों को आरोपी बनाया गया है। वहीं,रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है।

एफआईआर के मुताबिक ईद के दिन बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बेगमपुरवा चौकी प्रभारी बृजेश कुमार और भारी फोर्स बाबूपुरवा ईदगाह पर मौजूद था। नमाज से पूर्व पीस कमेटी की बैठक और इलाके के लोगों को बताया गया था कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। ईद की नमाज सिर्फ ईदगाह और मस्जिद के अन्दर ही पढ़ी जाएगी।

यह भी बताया गया था कि अगर किसी नमाजी की भीड़ होने के कारण नमाज छूट जाती है तो उसे बाद में दोबारा नमाज पढ़वाने का इंतजाम पुलिस की ओर से किया जाएगा। इसके बाबजूद ईद के दिन सुहक 8 बजे ईदगाह में नमाज शुरू होने के ठीक पहले अचानक सैकड़ों की भीड़ ईदगाह के सामने सड़क पर जमा हो गई। रोक के बाद सभी ने सड़क पर चटाई बिछाकर नमाज शुरू कर दी। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन इसके बाद भी पुलिस की बात नहीं मानी।

जिले में धारा-144 लागू होने के बाद पुलिस की नहीं मानी। इसके चलते चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने ईदगाह कमेटी के सदस्यों और वहां नमाज पढ़ने वाले लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से रोक के बाद सड़क पर नमाज पढ़ने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।