कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा विधायक का पलटवार, सोनिया गांधी को बताया विषकन्या

National

(www.arya-tv.com) कर्नाटक के भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने शुक्रवार को सोनिया गांधी को विषकन्या कह दिया। उन्हें चीन और पाकिस्तान का एजेंट बताया। बीजेपी नेता ने यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जहरीले सांप वाली टिप्पणी पर दिया है।

बासनगौड़ा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब खड़गे पीएम की तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे, लेकिन जिस पार्टी में आप नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं?’

भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने कहा कि दुनियाभर में PM मोदी का सम्मान हो रहा है, लेकिन कांग्रेस उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करती है।
भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने कहा कि दुनियाभर में PM मोदी का सम्मान हो रहा है, लेकिन कांग्रेस उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करती है।
खड़गे ने मोदी को जहरीला सांप कहा था

बाद में खड़गे ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने उन्हें (मोदी को) ऐसा नहीं कहा। मैंने पहले भी कहा है कि मैं व्यक्तिगत हमले नहीं करता। मैंने जो कहा वह यह था कि (भाजपा की) विचारधारा जहरीली थी। यदि आप विचारधारा का समर्थन करते हैं और इसका स्वाद चखना चाहते हैं, तो मृत्यु निश्चित है। अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं दिल से खेद व्यक्त करता हूं।’

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन ने खड़गे के बयान को लेकर शिकायत की। भाजपा नेताओं ने खड़गे के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि खड़गे की टिप्पणी केवल जुबान फिसलने वाली नहीं थी, बल्कि यह उनकी गंदी राजनीति का हिस्सा है।

सीएम बोम्मई बोले- खड़गे के मन में जहर; स्मृति ने कहा- ये विष गांधी खानदान का है कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि खड़गे के मन में जहर है। यह पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित दिमाग है। यह सोच हताशा के कारण आती है, क्योंकि वे पीएम से राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं। यही नहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा कि कांग्रेस के लोग पहले भी इस तरह की बयानबाजी करते आए हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘ये शब्द भले ही खड़गे जी के हों, लेकिन ये आस्था, ये विष गांधी खानदान का है जो उगला जा रहा है। यह पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के किसी नेता ने अभद्र टिप्पणी की हो। ऐसी टिप्पणी से उन्होंने यह सुनिश्चित कर दिया है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की हार पक्की है।’