मडलायुक्त ने जनता को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के तरीके बतायें

Lucknow
  • शहर में नगर निगम के टैम्पों स्टैण्ड पर ही टैम्पों खड़े हो

लखनऊ। राजधानी में चौतरफा फैले अतिक्रमण के मकड़जाल से मुख्य मार्गों पर लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम को सुधारने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने एक बैठक में नगर आयुक्त और उपायुक्त पुलिस यातायात को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर बसों, टैम्पों, ई-रिक्शा तथा तमाम प्रकार क े खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले ठेलों के कारण शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव होता है। मडलायुक्त ने कहा कि  ट्रैफिक जाम जैसी बड़ी जनसमस्या को दूर करने एवं सुगम यातायात के लिए जिम्मेदार अधिकारियों दो बिदुंओं पर काम करना होगा,जिससे इस समस्या से निजात मिल सकें। जिसमें पहला बिंदु प्रमुख चौराहों पर कोई वाहन या ठेला न खड़ा हो इसके लिए चौराहे से जाने वाली प्रत्येक सड़क पर 50 मीटर तक लाल लाईन से मार्किंग करायी जाय तथा मार्किंग वाली जगह तक वाहनों की पार्किंग व वेंडिंग कार्य पूर्णत: प्रतिबन्धित हो। साथ ही यह क्षेत्र नो एक्टिविटी जोन की तरह संचालित होना चाहिए। दूसरा बिंदु लखनऊ शहर में नगर निगम द्वारा निर्धारित टेम्पो स्टैंड पर ही टेम्पो पार्क हो। यह व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस तथा नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर सुनिश्चित करायी जाय। इसके लिए एक यलो लाइन प्रत्येक टैम्पों स्टैण्ड पर बनायी जाय, जिससे टैम्पों कतार में खड़े होकर क्रमवार स्टैण्ड से प्रस्थान कर सकें। बैठक के अंत में मडलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि  उक्त बिन्दुओं का तत्काल अनुपालन कराते हुए उन्हें अवगत कराया जाय।