वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी एक फरवरी को बजट करेंगी पेश

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इसे लेकर शहर के इंड्रस्टलिस्ट और व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। जिससे उनके सुस्त पड़े व्यवसाय को फिर से रफ्तार मिल सके। व्यापारियों का मानना है कि पिछले साल बजट आने के बाद से कोरोना संक्रमण ने क्या छोटा और क्या बड़ा हर व्यापार को चौपट करके रख दिया।

लाकडाउन के बाद जो स्थिति बिगड़ी वो आज भी उबर नहीं पाई है। कोरोना काल में पर्यटन इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ा धक्का लगा है। सरकार की तरफ इस इंडस्ट्री को कोई राहत नहीं दी गई है। ऐसे में अगर इस बार का बजट उनके मन मुताबिक नहीं आता है तो किसी भी इंडस्ट्री व व्यापार को धार मिल पाना मुश्किल होगा। ऐसे में इस बार सीता जी से बजट में संजीवनी की उम्मीद हैं।

आने वाले बजट से कोई जीएसटी कम करने की उम्मीद कर रहा है तो कोई टैक्स में छूट चाहता है। साथ ही व्यापार करने में आने वाली तमाम सरकारी गुणा गणित को भी सरल करने की सीतारमण से आस है। शहर के ज्यादातर व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बजट में कोरोना के कारण गंभीर रूप से बीमार हो चुके व्यापार को ठीक करने वाली दवा मिलेगी।

इसके साथ ही व्यापारियों को जीएसटी में रिबेट मिले। ई-कामर्स कंपनियों से मुकाबले को खुदरा व्यापारी और वितरकों को टैक्स में रियायत चाहिए।मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से यह सुनिश्चित कराया जाए कि जिस रेट पर ई-कामर्स कंपनियों को सामान बेचे उसी दाम से डिस्ट्रीब्यूटर को भी दिया जाए। इससे सरकार को भी जीएसटी में अधिक इजाफा होगा। इस बजट में इस बार टैक्स का ऐसा ढांचा होना चाहिए कि ई कामर्स कंपनियों और बड़े आउटलेट के साथ छोटे व्यापारियों को भी व्यवसाय मिले और उनका व्यापार आराम से चलता रहे। अप्रैल से 5 करोड़ टर्नओवर के ऊपर से व्यापारियों के बीच बीटूबी के लिए जो ई इनवायस की बाध्यता लागू की गई है।
इससे व्यापारियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसे व्यवहार संगत बनाना चाहिए जिससे व्यापारियों की मुश्किले कम हो सके। सरकार पूरे देश में जीवन रक्षक दवाओं के ऊपर एक ही प्रकार का टैक्स लगाए जिससे छोटे मध्यम नागरिकों को दवाएं खरीदने पर दिक्कतों से निजात मिल सके।