फतेहाबाद ब्लाक में अब सबसे अधिक होंगी ​​महिला प्रधान जानिए क्यों

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायतों का आरक्षण जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार, जिले में सबसे अधिक महिला ग्राम प्रधान फतेहाबाद ब्लाक में होंगी। यहां की 24 ग्राम पंचायतों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी। जिले में 690 ग्राम पंचायतें हैं। इसमें से 354 ग्राम पंचायतें सामान्य श्रेणी, 154 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति और 182 ग्राम पंचायतें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए के लिए रहेंगी। इनमें से 57 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए, 66 ग्राम पंचायतें अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए और 112 ग्राम पंचायतें सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए रहेंगी।

एत्मादपुर ब्लाक की 16, खंदौली ब्लाक की 14, बरौली अहीर ब्लाक की 19, बिचपुरी ब्लाक की 10, अछनेरा ब्लाक की 18, फतेहपुर सीकरी ब्लाक की 19, अकोला ब्लाक की 13, खेरागढ़ ब्लाक की 12, जगनेर ब्लाक की 11, सैंया ब्लाक की 15, शमशबाद ब्लाक की 20, फतेहाबाद ब्लाक की 24, पिनाहट ब्लाक की 12, बाह ब्लाक की 17 और जैतपुर कलां ब्लाक की 15 ग्राम पंचायतों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी। शासन ने ग्राम पंचायतों के आरक्षण का चार्ट कर दिया है। अब स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायतों के आरक्षण का आवंटन किया जाएगा। मगर, इससे पहले ही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार नजर आने लगा है। गली-गली होर्डिंग-बैनर नजर आने लगे हैं। आरक्षण आवंटन के बाद ये चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा।

किस ब्लाक में कितनी ग्राम पंचायतें आरक्षित

ब्लाक अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य

एत्मादपुर 12 12 23

खंदौली 10 11 20

बरौली अहीर 13 14 28

बिचपुरी 8 7 14

अछनेरा 10 14 28

फतेहपुर सीकरी 14 16 26

अकोला 10 11 17

खेरागढ़ 9 9 18

जगनेर 9 8 15

सैंया 8 11 25

शमशाबाद 14 15 30

फतेहाबाद 10 19 41

पिनाहट 7 9 20

बाह 12 13 25

जैतपुर कलां 8 13 24