आगरा में शादी के 8 माह बाद तीन तलाक:पीड़िता का आरोप- ससुराल वाले मांग रहे 3 लाख

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  मोहबब्त की नगरी आगरा में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पहले पत्नी को घर से निकाल दिया। पंचायत के दौरान आरोपी ने पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया। पीड़िता की तहरीर पर थाना सदर में पति , सास,नंद और नंदोई पर मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों का आरोप है की शादी में 30 लाख खर्च किए जाने के बाद भी आरोपी 3 लाख की डिमांड कर रहा था।

जानकारी के अनुसार थाना सदर के राजपुर चुंगी क्षेत्र निवासी महिला का निकाह शाहगंज के इंद्रा कालोनी निवासी आसिफ सिद्दीकी के साथ 28 फरवरी को थाना ताजगंज क्षेत्र के प्रियांशु गार्डन में हुई थी।

परिजनों के अनुसार दिसंबर 2021 में यहीं से सगाई की गई थी। दोनों कार्यक्रमों में गहने और अन्य सामान देने के साथ 30 लाख रुपए खर्च किए गए थे। इसमें से दो लाख नकद भी दिए गए थे।

चौथे महीने घर से निकाला
पीड़िता के अनुसार शादी के बाद सास साइदा , नंद शाइस्ता और नंदोई जीशान आदि प्रताड़ित करने लगे। उनका कहना था की शादी में सिर्फ 2 लाख नकद दिया है जबकि 5 लाख रुपए हमने कहे थे। मेरे द्वारा परिवार का काफी पैसा खर्च होने की बात कहते हुए 3 लाख देने की परिजनों की हैसियत न होने की बात कही गई तो 10 जून की रात गाली गलौच और मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया गया। जैसे तैसे रात में वो मायके पहुंची।

नोटिस पर दिया झूठा जवाब
पीड़िता के पिता ने बताया की बेटी को घर से निकाल देने पर पंचायत के साथ कानूनी नोटिस भेजे और शादी का खर्च वापस करने को कहा गया तो आरोपी ने बेटी को साथ रखने की बात नोटिस के जवाब में लिखी पर वो बेटी को नहीं ले गया।

18 अक्टूबर को रिश्तेदारों के कहने पर पति, नंदोई और नंदोई के पिता सुलह की बात करने घर आए । इसी दौरान पति ने सबके सामने पीड़िता को तीन बार तलाक बोल दिया। पीड़िता द्वारा 1 नवंबर को थाना सदर पुलिस को शिकायत की गई। जांच के बाद आज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सदर अर्चना सिंह के अनुसार मामले में मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम, दहेज एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।