LDA रिटायर सैन्य अधिकारियों के कमान में प्रवर्तन दल की स्थापना

Lucknow

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई प्राधिकरण बोर्ड की 177वीं बैठक में कई प्रसताव पारित किया गया। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा प्राधिकरण कार्यों के सम्पादन के लिए प्रवर्तन दल की स्थापना के सम्बंध में प्रस्ताव दिया गया, जिसे बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया। इसके अंतर्गत सेना से रिटायर कर्नल/लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के अधिकारी की कमान में प्रवर्तन दल की स्थापना की जाएगी। इसमें रिटायर जे0सी0ओ0 (सुपरवाइजर) रैंक के तीन अधिकारी टीम लीडर व रिटायर एन0सी0ओ0/ओ0आर0 रैंक के 12 अधिकारी स्क्वायड कमाण्डर के रूप में तैनात होंगे। उपाध्यक्ष ने बताया कि भूमि अर्जन व अवैध निर्माण के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में प्रवर्तन दल की अहम भूमिका होगी।