आर्यकुल  कालेज में हिन्दी सप्ताह के दूसरे दिन निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Education

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज में हिन्दी सप्ताह के अवसर पर दूसरे दिन छात्र- छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के  फार्मेसी के बीफार्मा और डीफार्मा के छात्र-छात्राओं  ने भाग लिया। ज्ञात हो कि 14 सितम्बर से 18 सितम्बर बीच हिन्दी सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसको लेकर आर्यकुल के छात्र-छात्राओं ने दूसरे दिन निबंध और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर मनाया।   कार्यक्रम का संचालन आंकाक्षा श्रीवास्तव द्वारा शानदार ढंग से किया गया। इस अवसर पर शिक्षा और पत्रकारिता विभाग की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, फार्मा की दीपिका कुमारी, स्नेहा सिंह, अंशिका शुक्ला, दीपिका कुमारी, आदि स्टाफ और शिक्षक मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं  में  वैश्नवी, आनंद, आदर्श, अतुल, अमन, अभिषेक, पार्थ, आदिबा, शशांक, शशांक त्रिपाठी, प्रियमोदिनी, ऋतिक, अजीत, अभिषेक सिंह, सत्यांश, रीना, सुधीर, अनुराग, अंशुल, प्रवीन ने निबंध प्रतियोगिता मेें भाग लिया। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में इशा, प्रिया, ज्योति, वैश्नवी, आदिबा, निकिता, अदिति, फरदीन, अतुल, कविता, रोहित, नवनीत, रूपाली, स्नेहा, अंजली ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंतिम निर्णय के लिए प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह को आमंत्रित किया गया जिनके द्वारा प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को चुना गया।