पर्यावरण सेना ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल से अधिक कचरा निकाला

Lucknow

स्वच्छ पर्यावरण सेना ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल से अधिक कचरा तथा जलकुंभी इत्यादि निकालकर गोमती नदी सफाई अभियान का लगातार आज 270वा साप्ताहिक रविवार पूर्ण किया । गोमती नदी सफाई अभियान में आज 4 दर्जन स्वयं सेवकों ने प्रातः 5: 30 बजे हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर गोमती नदी की तलहटी से कचरा निकालने का कार्य आरंभ हुआ।

अभियान लगातार 2 घंटे तक चला। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ के संयोजक रणजीत सिंह के अनुसार आज वीरेंद्र जोशी ललित प्रीति जैन सरिता जैसवाल अर्चना सिंह मनोज सिंह, रिंकू सिंह, जे पी गुप्ता, प्रेम प्रकाश देवेदी आनन्द वर्मा सुशांत वर्मा अनुग्रह राजेश जोशी,संकल्प,रमेश जोशी रामकुमार बाल्मिकी अमनदीप, कमलेश कुमार , कुलदीप वर्मा, आशीष तिवारी आयुष बंसल कुलदीप सिंह सविता मुकेश चौरसिया, सुमित कश्यप दिनेश पांडे इत्यादि ने गोमती नदी में गिरने वाले गंदे नालों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में डायवर्ट करने की मांग  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से की। लगभग 4 दर्जन स्वयं सैनिकों ने गोमती नदी सफाई के बाद आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की।