डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से, दोनों के पास तगड़े बल्लेबाज

# ## Game

(www.arya-tv.com) टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार (23 अक्टूबर) से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। ग्रुप-1 के तहत होने वाले दिन के दूसरे मैच में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम भी 2010 में इस फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है। साथ ही इंग्लैंड ने 2019 में हुआ वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था।खास बात यह है कि वेस्टइंडीज ने 2017 टी-20 वर्ल्ड के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर ही खिताब अपने नाम किया था। लिहाजा, यह मैच इंग्लैंड के लिए हिसाब चुकता करने का मौका भी है। दोनों टीमों के पास पावर हिटर्स की भरमार है। लिहाजा इस मुकाबले में खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं।

इस ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं। टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलनी है।

मुकाबला दुबई में
मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। हाल में समाप्त हुए IPL में यहां पिछले पांच मुकाबलों में 3 में बाद में बैटिंग करने वाली और 2 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। हालांकि, अक्टूबर के दूसरे हाफ में दुबई में ओस ज्यादा गिरने लगती है। लिहाजा बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। जहां तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों का सवाल है तो यहां अब तक 62 मैच हुए हैं। इनमें से 34 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 27 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। 1 मुकाबला टाई रहा है।