गोरखपुर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) खोराबार में पुलिस पर फायरिंग कर रहे भाग रहे बदमाशों को क्राइम ब्रांच व रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात चिड़ियाघर के पास घेर लिया। मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। चिलुआताल व बेलघाट के रहने वाले बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, चोरी की बाइक व लूट के 1.25 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। बदमाशों ने कैंट व रामगढ़ताल क्षेत्र में लूट व चोरी की चार वारदात की थी। जिसमें चार माह से तलाश चल रही थी।

32 लाख की लूट कर फैलाई थी सनसनी

नौ जनवरी 2021 की रात में सरिया व्यापारी मनीष तुलस्यान के मुनीम रामगढ़ताल के आजादनगर निवासी उपेंद्र मिश्रा से 32 लाख रुपये की लूट कर बदमाशों ने सनसनी फैला दी थी।सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम ने मुकेश चौहान व उसके साथियों को पकड़ा तो पता चला कि 31 दिसंबर 2020 को लूट में नाकाम होने पर चिलुआताल के मानीराम क्रासिंग पर नौतनवां के रहने वाले व्यापारी को गोली मारी थी।गोली लगने से घायल व्यापारी की 15 दिन बाद मौत हो गई थी।