(www.arya-tv.com) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में सत्र 2021-22 में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन आज यानी रविवार से शुरू हो रहा है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 41 विषयों में 614 सीटों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इनमें 227 सीट विश्वविद्यालय एवं 387 सीट कालेजों में हैं। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट की लिक से आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क 16 मई तक जमा होगा, क्या हैं शर्तें : संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) की चेयरमैन प्रो. नीलम यादव ने बताया कि आनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 मई तय की गई है। प्रवेश परीक्षा आफलाइन माध्यम से केवल प्रयागराज में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक नेट-जेआरएफ अभ्यर्थियों को लेवल-1 एवं लेवल-2 में शामिल होना अनिवार्य है।
पीएचडी में विषयवार सीटों का ब्योरा :
विषय सीट
एग्रीकल्चर केमेस्ट्री 02
प्राचीन इतिहास 30
मानव विज्ञान 03
अरबी 01
ओसियन साइंस 03
काग्नेटिव साइंस 06
बायोकेमेस्ट्री 09
बायोइनफारमेटिक्स 02
बायोटेक्नोलाजी 06
बाटनी 40
केमेस्ट्री 62
कामर्स 45
कंप्यूटर साइंस 12
रक्षा अध्ययन 12
डेवलपमेंट स्टडीज 03
अर्थ एडं प्लेनेटरी साइंस 10