इमरजेंसी मेडिकल आफिसर को तीमारदार ने मारा थप्पड़, जानें क्या थी वजह

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) इलाज न मिलने पर तीमारदार ने जिला अस्पताल के ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल आफिसर) को थप्पड़ रसीद कर दिये। ईएमओ का आरोप है कि उल्टा तीमारदार इसके बाद कोतवाली में उनके खिलाफ तहरीर लेकर पहुंच गया।बदमाशों ने पहले पॉलीथिन मांगी, फिर मार दी गोली बच्चे का इलाज न शुरू करने का आरोप लगाया। ईएमओ ने सीएमएस से मामले की लिखित में शिकायत की है।

कैंट छावनी क्षेत्र के सदर बाजार के रहने वाले दंपती ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि अपने आठ माह के बच्चे को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। ईएमओ ने बच्चे की हालत देखकर भर्ती कराने के लिए कहा लेकिन, संबंधित डाक्टर के आने पर ही दिखवाने की बात कही। शिकायत पर विवाद शुरू हो गया। लिहाजा, तीमारदार ने डाक्टर पर बच्चे का इलाज शुरू न करने का आरोप लगाया। इधर, ईमएओ ने बताया कि बच्चे को वैक्सीन लगी थी।

जुए में पैसे देने ​से किया इंकार तो चाकू से मारकर ले ली जान

बीडीए के मुख्य अभियंता बने अर्जुन सिंह तोमर : शासन ने आचार संहिता लगने से पहले शनिवार दोपहर पांच प्राधिकरणों में नए मुख्य अभियंताओं को तैनाती दी। यहां बरेली विकास प्राधिकरण में अर्जुन सिंह तोमर को मुख्य अभियंता के रूप में तैनाती दी गई है। शासन के आदेश दोपहर बाद सभी अधिकारियों को भेज दिए गए।सरकार ने आजम खां की जमानत निरस्त करने की हाईकोर्ट में दी अर्जी प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक बीडीए के मुख्य अभियंता का पद भरने की उम्मीद कम लग रही है। दरअसल, अर्जुन सिंह तोमर की सेवानिवृत्ति को करीब छह महीने ही बचे हैं। ऐसे में उनके यहां आकर कार्यभार ग्रहण करने की संभावना कम है।