लाइट चली जाए तो घर को 3 दिन तक रोशन रखेगी इलेक्ट्रिक कार

Technology

(www.arya-tv.com)स्वागत करना कितना सुखद है। हम इसे त्योहार की तरह मना रहे हैं…ये शब्द हैं अमेरिका के बड़े ऑटो इवेंट में शामिल शिकागो ऑटो शो के जीएम डेव स्लोअन के।

इलिनॉय के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर कहते हैं फेस्ट उम्मीद जगाता है। इतनी भीड़ देखकर अच्छा लगता है, होटल,रेस्त्रां भरने लगे हैं। यानी शहर में जिंदगी वापस आ गई है। शो के 113 वें संस्करण में फोर्ड, बीएमडब्लू, होंडा, जीप, निसान और टोयोटा समेत 24 ब्रांड शिरकत कर रहे हैं। जानिए क्या खास है इस बार…

ये कारें 5-10 मिनट की चार्जिंग में 90 किमी तक चलेंगी, ताकि ड्राइविंग के लिए ज्यादा वक्त मिले, चार्जिंग में कम लगे

फुल चार्ज में 480 किमी, सिर्फ10 मिनट चार्जिंग में 87 किमी चलेगी​​​​​​​

फोर्ड लाइटनिंग 150: यह ईवी बिजली चले जाने पर जनरेटर का काम करेगी। तीन दिन तक पूरे घर को सप्लाई दे सकेगी। ऑटो एनालिस्ट जो विसेनफेल्डर कहते हैं कि बिजली जाते ही ये स्वत: सप्लाई शुरू कर देगी। इसमें नेचुरल वॉइस कंट्रोल, क्लाउड बेस्ड नेविगेशन जैसे फीचर हैं। फुल चार्ज में 480 किमी की और 10 मिनट चार्जिंग में 87 किमी रेंज मिलती है। अमेरिका में इसकी कीमत 30 लाख रु. है।

एसयूवी जैसा लुक, स्पोर्ट्स कार जैसी चलेगी, होम जनरेटर का काम करेगी

किआ ईवी6 : कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है। सिर्फ 18 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। फुल रेंज 580 किमी है। कंपनी के ब्रांड एक्सपीरियंस के प्रमुख माइकल मैकहेल के मुताबिक एसयूवी जैसी दिखती है, स्पोर्ट्स कार जैसी चलती है। यह पोर्टेबल पॉवर जनरेटर का काम भी करती है। इससे ई-बाइक, लैपटॉप, होम अप्लायंसेस चला सकते हैं। कीमत 33 से 36 लाख रुपए के बीच है।

स्टारशिप पर कैफे लाउंज जैसा बना है इस एसयूवी का केबिन डिजाइन

निसान एरिया: यह फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसका इंटीरियर स्टारशिप पर कैफे लाउंज की तर्ज पर रखा गया है। यह सिंगल चार्जिंग में 610 किमी की रेंज देगी। इसमें पावर स्लाइडिंग कंसोल दिया है, जिसे एडजस्ट कर सकते हैं। एपल कारप्ले, एलेक्सा और एंड्रॉयड के लिए वायरलेस इंटीग्रेशन है। दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की तरह फ्रंट ट्रंक नहीं है। शुरुआती कीमत 35 लाख रुपए रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *