अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस आज:हाफिज समेत 315 लोगों की भारत को तलाश, इनमें 72 आर्थिक अपराधी भी

International

(www.arya-tv.com)अगर कोई व्यक्ति भारत में अपराध कर दूसरे मुल्क भाग जाए, तो उसे कैसे पकड़ेंगे? क्योंकि वह भारतीय पुलिस का कार्यक्षेत्र नहीं है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस यानी इंटरपोल की जरूरत होगी। साथ ही प्रत्यर्पण की भी। देश को अपराध कर भाग चुके 315 लोगों की तलाश है। आज अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस पर जानते हैं अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत क्या कर रही है व दुनिया में अपराध की स्थिति…

ये हैं भारत के मोस्ट वांटेड

  • अभी हमारी अलग-अलग देशों में प्रत्यर्पण के लिए 150 अर्जियां लंबित

प्रत्यर्पण संधि/व्यवस्था
भारत 47+11 देशों से, अमेरिका 123 और यूके की 114 देशों से संधि

  • हमारी पाक, म्यांमार, चीन से प्रत्यर्पण संधि नहीं है।

आईसीजे में ये मामले सुर्खियों में रहे

जाधव मामला: भारतीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कथित आरोपों के तहत दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ भारत ने आईसीजे गया। उसने कहा पुनिर्वचार कर राजनयिक पहुंच प्रदान करे।

  • स्विस अदालत ने पूर्व लाइबेरियाई विद्रोही नेता को युद्ध अपराधों के लिए दोषी ठहराया।

स्रोत: आईसीजे, भारतीय विदेश मंत्रालय, इंटरपोल, ओआरएफ।