Egypt Latest News: आर्थिक तंगी ऐसी कि शहर बेचने को मजबर हुआ ये मुस्लिम देश, तुर्की बना खरीदार

# ## International

(www.Arya Tv .Com)  मिस्र फिलहाल गंभीर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. ऐसे में वह अपने शहरों को बेचने में जुट गया है. मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद अब तुर्की को एक शहर बेचने जा रहा है. फॉरेन करेंसी भंडार में खतरनाक गिरावट आने के बाद मिस्र को ऐसा करना पड़ रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का मित्र देश मिस्र अलेक्जेंड्रिया शहर को तुर्की को बेचने की तैयारी कर रहा है. राजधानी काहिरा से लगभग 350 किमी उत्तर-पश्चिम की तरफ स्थित रास अल-हिकमा क्षेत्र को संयुक्त अरब अमीरात को 22 अरब डॉलर में बेचने जा रहा है. वह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए विख्यात अलेक्जेंड्रिया को तुर्की को बेचने के लिए तैयार है. इस शहर को खरीदने के बाद तुर्की की अफ्रीका में शिपिंग और आपूर्ति के लिए एक बड़े बंदरगाह की तलाश समाप्त हो जाएगी, क्योंकि तुर्की अफ्रीका में एक बड़ा बंदरगाह बनाना चाहता है.

सिकंदर का बसाया शहर अलेक्जेंड्रिया

बताया जाता है कि अलेक्जेंड्रिया शहर को सिंकदर महान ने बसाया था. अलेक्जेंड्रिया पर कई सभ्यताओं का कब्जा रह चुका है, ऐसे में इस शहर की पहचान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तौर पर है. बताया जाता है कि ऑटोमन साम्राज्य के दौरान अलेक्जेंड्रिया में रहने वाले तुर्कों के ऑटोमन साम्राज्य के साथ मजबूत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध थे. ऐसे में तुर्की काअलेक्जेंड्रिया के साथ पुराना रिश्ता है. इसलिए इस शहर का बिक्री या पट्टा तुर्की आसानी से प्राप्त कर सकता है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तुर्की यदि अलेक्जेंड्रिया शहर को खरीदता है तो मिस्र का साथ तुर्की के ताल्लुकात और बेहतर हो सकेंगे. इसके अलावा दोनों देशों को कई तरह के आर्थिक लाभ भी होंगे.

दोनों देशों को होगा फायदा- एक्सपर्ट

अलेक्जेंड्रिया शहर भूमध्य सागर के तट पर बसा हुआ है. विश्लेषकों का मानना है कि अलेक्जेंड्रिया को पट्टे पर लेने के बाद तुर्की यहां नए वाणिज्यिक और लॉजिस्टिक हब बनाएगा. ऐसे में तुर्की और मिस्र दोनों को अफ्रीका में पकड़ बनाने में बल मिलेगा. मिस्र के पास इतना पैसा नहीं है कि वह अलेक्जेंड्रिया शहर को इतना विकसित कर सके, ऐसे में तुर्की के सहयोग से व्यापारिक संसाधनों का इजाफा होगा.