जल्द ई-रुपी डिजिटल वाउचर की होगी शुरुआत, बिल रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

National Technology

(www.arya-tv.com) देश के लोगों को अब बिल रखने की जरूरत नहीं होगी। बहुत जल्द ई-रुपी डिजिटल वाउचर की शुरुआत हो सकती है। यह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है। अब ई-रुपी डिजिटल वाउचर से सारा पेमेंट हो जाएगा। उन्होंने पंचकूला और चंडीगढ़ में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि हम सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए और अधिक सुविधाएं शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए हम आने वाले दिनों में ई-रुपी वाउचर प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए सरकार ई-रुपी वाउचर की जल्द शुरू करने वाली है। उन्होंने कहा कि जब किसी पेशंट को टेस्ट के लिए रेफर किया गया हो तब बिल बनाने की झंझट ना हो इस दिशा में भारत सरकार काम कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि सीजीएचएस लाभार्थी के अकाउंट में ई-रुपी वाउचर होगा। लेबोरेटरी या अस्पताल के पास उसको एक्सेस करने की सुविधा होगी, एक्सेस करने के बाद ई-रुपी वाउचर से टेस्ट कि फीस 500 या 1000 रुपए जो भी हो वो पेमेंट हो जाएगी, इसके लिए आपको बिल कटवाने की जरूरत नहीं होगी। अब इस दिशा में सरकार काम करने जा रही है।

मनसुख मंडाविया ने कहा कि पहले देश में सिर्फ 25 शहरों में ही थी सीजीएचएस सेंटर की सुविधा थी। लेकिन मोदी सरकार ने नौ सालों में इसकी संख्या को बढ़ाकर अब 80 तक कर दिया है और आगे भी इसे बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। सीजीएचएस लाभार्थी अब टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ गई है।

मंडाविया ने बताया कि इसके लिए उन्होंने हर महीने एक मीटिंग की है। लाभार्थियों द्वारा बिल अपलोड करने के 15 दिन के अंदर आजकल उसका पेमेंट होने लगा है। सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए अभी और सुविधाएं शुरू की जाएगी।