बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, 17 कनेक्शन काटे:DVVNL की टीम ने सिकंदरा क्षेत्र में की चेकिंग

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम(डीवीवीएनल) की टीम ने बुधवार को सुबह सिकंदरा क्षेत्र में छापेमारी की। यहां 17 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने दोबारा से बिजली चोरी न करने की हिदायत दी। डीवीवीएनएल के द्वारा राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को सिकंदरा में बाईंपुर और उसके आस-पास के गांवों में चेंकिंग की। यहां 17 स्थानों पर लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। टीम ने सभी कनेक्शन काट दिए और विद्युत केबल जब्त कर लीं। बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान क्षेत्र में खलबली मच गई। जो लोग चोरी कर रहे थे, उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि चोरी से बिजली जलाई तो अगली मुकदमा दर्ज कराया जाएगा

SDO ने दी चेतावनी

बिजली की चेकिंग SDO सिकंदरा अक्षय राना और जेई संतोष सोनी के नेतृत्व में की गई। साथ विजिलेंस की टीम भी मौजूद रही। सुबह-सुबह क्षेत्र में पहुंची विद्युत टीम को देखकर आस-पास के इलाके में बिजली चोरी कर रहे लोग चौकन्ने हुए गए। कई लोगों ने टीम के पहुंचने से पहले ही अपनी केबल उतार लीं। SDO ने बताया कि इस तरह का अभियान क्षेत्र में अब रोजाना चलेगा। चेतावनी के बाद भी यदि बिजली चोरी पकड़ी गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।