निर्माण कार्य के चलते दशरथ महल से इस बार नहीं निकली यात्रा

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में करीब दो डेढ़ दर्जन मंदिरों से निकली रथयात्राएं आकर्षण का केंद्र बनीं रहीं। हालांकि दशरथ महल सहित कुछ मंदिर से रथयात्रा राम पथ और भक्ति पथ के निर्माण के चलते नहीं निकल सकी। ऐसे मंदिरों में परिसर में भव्य उत्सव मनाया गया। यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। महंतों ने अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा का यात्राओं का स्वागत किया।

अयोध्या में जगन्नाथ मंदिर, राम कचहरी चारो धाम,मणिराम दास जी की छावनी, हनुमत निवास,राम हर्षण कुंज आदि मंदिरों से सायं काल रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर निकले। यात्रा में निकले भगवान को देविवग्रह के बाद धूमधाम में वापस मंदिर ले जाया गया।

रामकचेहरी चारो धाम की यात्रा मंदिर के महंत और सरयू आरती के समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास की अगुवाई में निकली। यात्रा में पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास और भागवदाचार्य राघवेंद्र शास्त्री आदि साथ में मौजूद रहे।

यात्रा का रामघाट पर श्रीरामवल्लभाकुंज के अधिकारी स्वामी राजकुमार दास और संस्कृताचार्य राजेंद्र शास्त्री आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि अयोध्या के कण-कण में सिद्धि है। तपस्या कर पूर्वाचार्यों ने इसका अनुभव किया। उनकी ओर से बनाई परंपराओं का जब तक हम पालन करते रहेंगे। अर्थात धर्म की रक्षा करते रहेंगे हमारी हर ओर से रक्षा होती रहेगी।