जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन की अपील-29 को मनाई जाएगी ईद

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  ईद उल अज़हा 29 जून को मनाई जाएगी। काजी ए हिंदुस्तान ने यह ऐलान किया है। इसके लिए अपील करते हुए कहा है कि सभी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही असामाजि तत्व आपसी भाईचारे को नुकसान न पहुंचाए।

फैजाबाद से आई शरई शहादत

जमात रज़ा- ए -मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया कि फैज़ाबाद की शरई शहादत मिलने के बाद क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी( असजद मियां) ने 29 जून को ईद-उल-अज़हा का त्यौहार मनाने का ऐलान किया। फरमान मियां ने सभी लोगों को ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। ये त्यौहार हमें एक दूसरे की मदद करने व मोहब्ब्त का पैगाम देता है

हज करने सऊदी अरब जाते हैं मुसलमान

ईद उल अज़हा का त्योहार देशभर में 29 जून को है। यह मुसलमानों का अहम त्योहार है इस महीने में ही मुसलमान हज करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं l इस पवित्र महीने में मुसलमान हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत क़ुरबानी की रस्म को जानवर ज़बह करके अदा करते हैं।

इस मौके पर जमात रज़ा -ए -मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि काजी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी ने 29 जून को ईद उल अज़हा मनाने का ऐलान किया l

साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें

सलमान मियां ने अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों को मस्जिदों में नमाज़ अदा करने और ज़िले भर में साफ़ सफाई का ख़ास ख्याल रखें। साथ ही आपसी भाईचारा क़ायम रखने की गुजारिश की और साथ में यह भी कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व आपसी सौहार्द और भाईचारे को नुकसान न पहुंचाए।

सलमान मियां ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि जानवरों की क़ुर्बानी करते समय अपने इलाक़े की साफ सफाई रखने पर जोर दिया जाए। इस मौके पर मुफ्ती नश्तर फारूकी, मौलाना शम्स, मौलाना बिलाल, आबिद नूरी, जमात के पदधिकारियों में हाफ़िज़ इकराम, शमीम अहमद, डॉ मेहंदी हसन और मोइन खां, दानिश रज़ा आदि मौजूद रहे।