पैसेंजर ट्रेनों के लिए जेटीबीएस बंद होने से, यात्रियों को ​हो रही परेशानी, लखनऊ ने खोलने के दिये निर्देश

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) रेलवे प्रशासन के निर्देश के बाद भी स्टेशन के बाहर स्थित जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) बंद पड़े हैं। निजी काउंटर नहीं खुलने से आम यात्रियों को भागकर स्टेशन परिसर के अंदर रेलवे की खिड़की पर जाना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

खोलने के लिए लखनऊ मंडल प्रशासन ने जारी कर दिया है निर्देश

दरअसल, लखनऊ मंडल प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेनों के लिए रेलवे के काउंटर के साथ ही जेटीबीएस से भी जनरल टिकटों की बिक्री का निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश मिलने के बाद भी संचालक चाहकर भी जेटीबीएस नहीं खोल पा रहे हैं। उनका कहना है कि स्टेशन के सामने वाले सड़क पर नाला निर्माण के चलते कनेक्शन देने वाले तार कट गए हैं।

न तार जुड़ रहा और न जेटीबीएस को कनेक्शन मिल रहा। कनेक्शन के लिए जेटीबीएस संचालक रेलवे और बीएसएनएल दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। यहां जान लें कि जनता की सहूलियत के लिए स्टेशन के सामने एक दर्जन जेटीबीएस स्थापित हैं। यहां प्रति टिकट अतिरिक्त दो रुपये किराया लगता है।

मोबाइल यूटीएस एप और क्यूआर कोड की मिल रही सुविधा

आम लोगों की सहूलियत और संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे प्रशासन ने जनरल टिकटों की बुकिंग के लिए स्टेशन पर मोबाइल यूटीएस एप और क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध करा दी है। यात्री स्टेशन परिसर के बाहर मोबाइल यूटीएस एप और अंदर क्यूआर कोड से टिकट बुक कर सकते हैं।

टिकट घर में जगह- जगह क्यूआर कोड चस्पा कर दिए गए हैं। इस व्यवस्था से टिकट के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। हालांकि, प्लेटफार्मों व टिकट घर में जगह-जगह स्थापित आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से जनरल टिकटों की बिक्री नहीं शुरू हुई है।