पैग लगाकर इस स्टार ने पीएम मोदी से पूछी ऐसी बात, फिर हुआ ऐसा बवाल तो छोड़ना पड़ा देश

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) शराब के नशे में अक्सर लोग होश खो बैठते हैं और ऊल-जलूल हरकत करने लगते हैं. टीवी पर अपनी कॉमेडी से हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देने वाले एक कॉमेडियन को भी एक बार दो पैग लगाते ही ऐसा नशा चढ़ा कि वो सीधे पीएम मोदी को ट्वीट कर बैठा.  इस एक्टर के उसी ट्वीट पर बाद में इतना बवाल हुआ कि फिर उसे देश छोड़कर ही भागना पड़ा. ये बात खुद उस स्टार ने  एक शो के दौरान बताई थी.

जी हां ये स्टार कोई और नहीं कपिल शर्मा है जो भारत के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर हैं. आज के समय में कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं लेकिन उन्हें अपनी कुछ गलतियों पर आज भी अफसोस होता है जो उन्होंने कभी की थी. कपिल इसपर अक्सर बात करते हैं और ‘आई एम नॉट डन येट’ शो में भी उन्होंने ही शेयर की थी, चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या था?

कपिल शर्मा के वायरल ट्वीट में क्या था?

28 जनवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर एक शो आया था. कपिल का पहला ओटीटी स्टैंडअप शो ‘आई एम नॉट येट’ जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी पर खुलकर बात की थी. उस दौरान कपिल ने अपने ट्वीट वाले बवाल पर भी चर्चा की जो उन्होंने शराब के नशे में कर दिया था.

पहले आपको बताते हैं कि कपिल शर्मा ने ट्वीट में पीएम मोदी से क्या कहा था. दरअसल बात साल 2016 की है जब कपिल शर्मा ने पैग पीकर एक ट्वीट किया था. पैग पीने की बात कपिल शर्मा ने स्वीकार की थी और अपने शो में भी इसपर कई बार बोल चुके हैं. ट्वीट में कपिल ने लिखा था, ‘मैं पिछले 5 सालों से 15 करोड़ रुपये टैक्स दे रहा हूं, फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी ऑफिस को 5 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ रही है.’ कपिल ने इस ट्वीट पर पीएम मोदी को टैग कर दिया था क्योंकि वो उनसे ये बात कहना चाहते थे.

इसी मुद्दे पर कपिल शर्मा ने ‘आई एम नॉट डन येट’ में बताई थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल उस ट्वीट के बाद की बात बताते हैं. इसके बाद उनके साथ क्या हुआ और वो देश छोड़कर कुछ समय के लिए दूसरे देश चले गए थे.

इस वीडियो में कपिल शर्मा ने कहा, ‘मैं मॉलदीव्स निकला फटाफट. मैं वहां पर 8-9 दिन रहा. जैसे मैं वहां पहुंचा मैंने कहा मुझे ऐसा रूम दो जहां पर इंटरनेट ना हो. वो कहते हैं आप शादी करके आए हो तो मैंने कहा नहीं मैं ट्वीट करके आया हूं. आप यकीन नहीं करेंगे, मैं जितने दिन भी वहां रहा हूं मेरा 9 लाख रुपया खर्चा हुआ. मेरी जिंदगी भर की पढ़ाई-लिखाई पर इतना पैसा नहीं खर्चा हुआ जितना मैंने वो लाइन लिखकर खर्चा करवा लिया.’

कपिल ने आगे कहा, ‘मैं सीरियसली…मैं ट्विटर पर केस करना चाहता हूं, क्योंकि ट्विटर वाले लिख देते हैं ना कभी कभी किसी पॉलिटिशियन के ट्वीट में नीचे लिख देते हैं ना मैन्युप्लेटेड ट्वीट. तो मेरे नीचे भी लिख देते हैं, ड्रंक ट्वीट, जस्ट इग्नोर हिम. मेरे पैसे बच जाते. मुझे ना हमारी कंट्री का ये सिस्टम समझ नहीं आता कि अगर मैंने कोई बात रात को की है, तो आप भी मेरे साथ रात को बात करो और बात खत्म करो.’

कॉमेडियन ने उसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘क्योंकि सुबह मेरी सोच दूसरी हो जाती है (हंसते हुए). और आज मैं दिल खोलकर बताना चाहता हूं कि जितने भी ट्वीट्स से मैंने विवाद किए हैं वो सारे मेरे नहीं होते कुछ जैक डेनियर्स के थे, कुछ जॉनी वॉकर के थे. हालांकि, कुछ-कुछ बिल्कुल मेरे थे, पर फिर भी छोटी-छोटी बातों के लिए आप किसी आर्टिस्ट को ब्लैकलिस्ट नहीं कर सकते ना..’

कपिल शर्मा ने कई बार अपने उस बिहेव के लिए पब्लिकली माफी मांगी, अपने शो में उस बात को लेकर खुद का मजाक भी बनाया. वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा के शो का नया वेरियंट ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से शुरू हो चुका है. इस बार वो टीवी चैनल नहीं बल्कि ओटीटी पर शो को लेकर आए हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा.