UP में बकरीद पर 33340 मस्जिद-ईदगाह में इबादत;कानपुर-लखनऊ में ड्रोन से निगरानी

# ## UP

(www.arya-tv.com)  यूपी में गुरुवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग मस्जिदों-ईदगाहों में नमाज पढ़ने पहुंच रहे हैं। वहीं, गाजियाबाद और मेरठ में तेज बारिश के बीच लोगों ने नमाज पढ़ी। कानपुर और लखनऊ में ड्रोन से सुरक्षा निगरानी की गई। प्रदेश में 33340 मस्जिदों-ईदगाहों में इबादत का दौर जारी है।

लखनऊ में 94 ईदगाह और 1210 मस्जिद में नमाजियों ने गुरुवार सुबह नमाज अदा की। इनमें 64 अति संवेदनशील स्थल हैं। यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं। ऐशबाग मस्जिद, टीले वाली मस्जिद समेत कई जगहों पर भारी पुलिस तैनात है।

मौलाना राशिद फिरंगी महली ने अपील किया है कि किसी प्रतिबंधित जगह पर बलि न दें। खून को नालियों में न बहाएं, उसे जमीन में दफन कर दें। प्रदेश सरकार ने भी खुले में नमाज अदा करने पर रोक लगाई है।