डॉ.राजेश्वर सिंह जनसुनवाई शिविर: क्षेत्र की 250 समस्याओं के निस्तारण साथ 4 छात्र—छात्राओं को साइकिल दी गई

Lucknow
  • इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया ‘गाँव की शान’ कुरौनी के चार छात्र-छात्राओं को प्रदान की साइकिल
  • ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्राम कुरौनी में आयोजित जनसुनवाई शिविर, जनसमस्याएं सुनकर दिया गया निवारण का सकारात्मक आश्वासन
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने कुरौनी में गठित करवाया यूथ क्लब, युवाओं में बढ़ा खेल के प्रति उत्साह, प्रदान किया वॉलीबॉल, नेट कैप एवं टीशर्ट

(www.arya-tv.com)लखनऊ। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। फरवरी माह के प्रथम रविवार को आयोजित जनसुनवाई शिविर का आयोजन ग्राम कुरौनी में सुबह 11 बजे से किया गया, जहाँ कंप्यूटर लैपटॉप व अन्य संसाधनों से लैस सरोजनी नगर विधायक की पूरी टीम मौजूद रही। जनसुनवाई शिविर में 250 से अधिक जनसमस्याओं पर सुनवाई करते हुए उन्हें शीर्ष पर रख कर निस्तारित करने हेतु आश्वस्त किया गया। इस जनसुनवाई शिविर में सबसे ज्यादा 186 समस्याएँ आवास,15 समस्याएँ शौचालय, 14 समस्याएँ पेंशन की रही, ग्रामवासियों ने किसान सम्मान निधि, हैण्डपंप, राशन कार्ड, सिलाई सेंटर, सोलर लाइट जैसी समस्याएँ प्रमुख रही।

सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के साथ ही ‘गाँव की शान’ अभिनव पहल की शुरुआत की है, इसके अंतर्गत वर्ष 2022 की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले गाँव के 2 मेधावी छात्रों और 2 मेधावी छात्राओं को साइकिल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।

इस दौरान ‘गांव की शान’ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कुरौनी के 2 मेधावी छात्राओं व 2 मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा के सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों शिवानी शुक्ला जिनके इंटरमीडिएट में 73% अंक थे, राहुल रावत 70.6% अंक, तन्नू रावत 67.3% एवं ज्ञान सिंह यादव 63.8% को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।