डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्राम भटगांवा पांडे में लगावाया ‘जनसुनवाई शिविर’ तथा ‘निशुल्क दन्त स्वास्थ्य शिविर: प्रदीप मिश्रा

Lucknow
  • सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित “आपका विधायक, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत सुनी गई भाटगांवा पांडे में जनसमस्याएं
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ‘निशुल्क स्वास्थ्य शिविर’ का आयोजन, 54 डेंटल पेशेंट ने लिया लाभ
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ग्राम भटगांवा पांडे में ‘गांव की शान’ को सम्मानित, चार मेधावियों को दी साइकिल और प्रशस्ति पत्र
  • डॉ. राजेश्वर सिंह को मिला चेतना डेंटल क्लिनिक का साथ, भटगांवा पांडे में लगा निःशुल्क दंत शिविर
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने खिलाडियों का बढाया मनोबल, ‘भटगांवा पांडे यूथक्लब’ को उपलब्ध कराया वालीबॉल और वालीबॉल नेट

(www.arya-tv.com)लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन कर रहे है। उनके द्वारा नियमित तौर पर क्षेत्र में “आपका विधायक,आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाता है और उसके समाधान के लिए प्रभावी प्रक्रिया शुरू की जाती है।

सरोजनीनगर के ग्राम भटगांवा पांडे में “आपका विधायक,आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई शिविर तथा ‘निशुल्क स्वास्थ्य शिविर’ का आयोजन किया। जहाँ माता तारा सिंह की स्मृति में लगे इस शिविर में जनता की समस्याओं को सुना गया और समस्यायों के त्वरित निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया, इस दौरान ‘चेतना डेंटल सेंटर’ द्वारा गाँव में दंत शिविर का आयोजन कर निःशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श भी प्रदान किया गया।

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में 60 समस्याएं सुनी गई। इनमें अधिकतर समस्याएं सड़क, नाली, आवास व किसान निधि से संबंधित थी। सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा विकास से जुड़े कई सुझाव भी प्राप्त किए गये।

वहीँ छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उनका मार्गदर्शन व उन्हें प्रोत्साहित करने के दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा “गांव की शान” कार्यक्रम के अंतर्गत हर बार कि तरह ग्रामसभा भटगांवा पांडे के चार मेधावियों को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही युवाओं को खेलों से जोड़ने तथा खिलाड़ियों को खेल के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘भटगांवा पांडे यूथक्लब’ को वालीबॉल और वालीबॉल नेट उपलब्ध कराया गया तथा मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी एवं दर्शकों को भी नव वर्ष का कैलेंडर प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजेश्वर की टीम ने भटगांवा पांडे के बूथ अध्यक्ष हनुमान प्रसाद के आवास पर चाय पर चर्चा किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा, कार्यालय सदस्य अखिलेश सिंह, केएन सिंह, आनंद जोशी, अनुराग गुप्ता समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।