व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग आज नए युग में प्रवेश कर रहा : मुख्यमंत्री

Lucknow
  • मुख्यमंत्री के समक्ष उ0प्र0 सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मध्य मेमोरेण्डम ऑफ एग्रीमेण्ट का हस्तान्तरण
  • टी0टी0एल0 की सहभागिता से प्रथम चरण में प्रदेश के 150 सरकारी आई0टी0आई0 का उन्नयन किया जाएगा
  • प्रतिवर्ष 35,000 युवाओं को प्रशिक्षित कर, उन्हें टी0टी0एल0 से जुड़ी सहभागी कम्पनियों में ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा अप्रेण्टिसशिप स्कीम से जोड़ा जाएगा

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टी0टी0एल0) के मध्य प्रदेश के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई0टी0आई0) के उन्नयन हेतु मेमोरेण्डम ऑफ एग्रीमेण्ट (एम0ओ0ए0) का हस्तान्तरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग आज नए युग में प्रवेश कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज टी0टी0एल0 के साथ एम0ओ0ए0 हस्तान्तरण के साथ ही प्रदेश के युवाओं को तकनीकी दृष्टि से उन्नत और सक्षम बनाने के लिए राज्य में ही मंच उपलब्ध हो रहा है। एम0ओ0ए0 के अन्तर्गत टी0टी0एल0 की सहभागिता से प्रथम चरण में प्रदेश के 150 सरकारी आई0टी0आई0 का उन्नयन किया जाएगा। इसके तहत इन आई0टी0आई0 में इन्फ्रास्ट्रक्चर, लेबोरेट्री तथा उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही, टी0टी0एल0 के अच्छे प्रशिक्षकों एवं वोकेशनल एजुकेशन के प्रशिक्षकों को न्यू ऐज कोर्सेज के साथ जोड़ा जाएगा। इससे प्रतिवर्ष 35,000 युवाओं को प्रशिक्षित करते हुए, उन्हें टी0टी0एल0 से जुड़ी सहभागी कम्पनियों में ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा अप्रेण्टिसशिप स्कीम से जोड़ा जाएगा। यह उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए एक अभिनव अवसर है। प्रदेश का वोकेशनल एजुकेशन इस दिशा में नए मानक स्थापित कर सकता है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टी0टी0एल0) के एम0डी0 तथा सी0ई0ओ0  वॉरेन हैरिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश तथा देश के आर्थिक विकास के लिए राज्य की प्रगतिशील सरकार के साथ सहभागिता करना गर्व की बात है। राष्ट्र के विकास के लिए देश के नागरिकों का उन्नयन आवश्यक है। टी0टी0एल0 इंजीनियरिंग तथा टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कम्पनी है। हमारा फोकस प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त  मनोज कुमार सिंह, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना  संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा  सुभाष चन्द्र शर्मा, प्रमुख सचिव नियोजन  आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं टी0टी0एल0 के प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य उपस्थित थे।