सीएमएस विद्यालय में डॉ.राजेश्वर सिंह ने डिवाइन एजुकेशन सेमिनार में एआई पर युवाओं को जागरूक किया

Lucknow Uncategorized
  • युवा पीढ़ी के पास एआई के साथ आगे बढ़ने के असीमित अवसर – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • कठिन परिश्रम, धैर्य, ईश्वर पर आस्था और मानवता सफलता के लिए आवश्यक तत्व – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • सीएमएस कानपुर रोड़ कैंपस में आयोजित हुआ डिवाइन एजुकेशन सेमीनार, डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को भावी चुनौतियों और अवसरों के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को सीएमएस कानपुर रोड शाखा में आयोजित डिवाइन एजुकेशन सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस दौरान संस्थान के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया, सर्व धर्म सम्भाव प्रार्थना में हिस्सा लिया था संस्थान के मेधावी छात्र – छात्राओं को शील्ड और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक ने स्कूल के शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, जो अपने स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। बच्चों को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि सीएमएस में पढ़ रहे छात्र – छात्राओं को विश्व की सर्वोत्तम शिक्षा मिल रही है।

विधायक डॉ. सिंह ने वर्तमान नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से सुरक्षा का माहौल है।

विधायक ने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करते हुए कहा हर पीढ़ी की अपनी अलग – अलग चुनौतियाँ रही हैं, हमारी युवा पीढ़ी की चुनैतियां कठिन हो रही हैं। युवा पीढ़ी के पास आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के साथ आगे बढ़ने के असीमित अवसर है। भविष्य में रोबोट मानव मस्तिष्क से कहीं अधिक क्षमतावान होंगे। इसके लिए युवाओं को लगातार अपनी स्किल्स को अपग्रेड करना है। डिजिटल स्किल्स को बढ़ाना है। सी एम एस के संस्थापक जगदीश गांधी को याद करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि उन्होंने सीएमस को 20 से अधिक शाखाओं, 3500 से अधिक स्टाफ और 62 हजार के परिवार में परिवर्तित किया। विधायक ने संस्थान की प्रबंधक गीता गांधी, प्राचार्य विनीता कामरान एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।