डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया अवध गोल्फ लीग के दूसरे संस्करण का शुभारंभ, बताये गोल्फ खेलने के फायदे

Lucknow
  • अवध गोल्फ लीग के दूसरे संस्करण का हुआ शुभारंभ, डॉ. राजेश्वर सिंह ने गोल्फ खेलकर बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल
  • चांद पर खेले जाने वाला एकमात्र स्पोर्ट हैं गोल्फ : डॉ. राजेश्वर सिंह
  • सबसे अनुशासित और सजग नागरिक होते हैं खिलाड़ी, देश की प्रगति में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. राजेश्वर सिंह
  • सरोजनीनगर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, पहचान एवं सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं हम : डॉ. राजेश्वर सिंह

(www.arya-tv.com)लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी के पाम गोल्फ क्लब में अवध गोल्फ लीग के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। मंगलवार को अवध गोल्फ लीग के दूसरे संस्करण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेश्वर सिंह ने शिरकत की। यहां उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल व उत्साह बढ़ाया। साथ ही डॉ. राजेश्वर सिंह ने यहां पौधारोपण किया और गोल्फ भी खेला। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में लगभग साढ़े 6 करोड़ से अधिक गोल्फ खिलाड़ी हैं और करीब 40 हजार गोल्फ कोर्स हैं। यहां पहला ऐसा का सपोर्ट हैं जो चांद पर खेला गया था।

डॉ राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को समाज के सबसे स्वस्थ, अनुशासित और सजग नागरिक बताया। खेल के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्पोर्ट्स बेहद जरूरी है। गोल्फ एक शानदार गेम है जो हमें हमारे लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना, धैर्य रखना और अध्ययन करना सिखाता है। इसमें एक्सरसाइज और ब्रेन पॉवर दोनों की ज़रूरत पड़ती है। गोल्फ खेलने से आत्मविश्वास बढ़ता है और मानसिक तनाव कम होता है।

डॉ राजेश्वर सिंह ने बताया कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि आजकल लोगों में गलत खान-पान व खराब जीवन शैली के चलते बीमारियां बढ़ रही हैं। खासकर बच्चें डायबिटीज, मोटापा और डिप्रेशन जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। क्षेत्र में बच्चों को खेल कूद के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों में झूले लगवाएं जा रहे हैं। बचपन से ही खेल के प्रति रुझान होने से आने वाले समय में देश को बेहतरीन खिलाड़ी मिलेंगे। लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से क्षेत्र के पार्कों में ओपन-एयर जिम की स्थापना की जा रही है ताकि लोग खुली-स्वच्छ हवा में आत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर व्यायाम करें।

सरोजनीनगर में खेल को बढ़ावा दे रहे डॉ सिंह ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को निखारने, खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच दिलाने और उन्होंने प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। युवाओं के लिए ‘सरोजनीनगर लीग’ संचालित है जिसमें विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। ग्रामीणअंचल की खेल प्रतिभाओं को अवसर और सम्मान दिलाने के लिए ‘जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता’ आयोजित कराई जा रही हैं। क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में ‘स्पोर्ट्स क्लब’ का गठन कर उन्हें स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जा रही है। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, पहचान एवं सम्मान दिलाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।

अवध गोल्फ लीग के दूसरे संस्करण का शुभारंभ कार्यक्रम में रणजीत सिंह, मनजीत सिंह, भरत हलवासिया, नरेश लदानी समेत दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी समेत कई लोग उपस्थित रहे।