लखनऊ। सरोजनीनगर के हर गाँव – हर नगरीय मोहल्ले में रहने वाले युवाओं के लिए डिजिटल शिक्षा को सुलभ बना रहे सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को अपने पिता रण बहादुर सिंह की स्मृति में 5 कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्टरनेट कनेक्शन, फर्नीचर आदि आवश्यक संसाधन प्रदान कर शमशेर कॉलोनी, गौरी बाजार सरोजनीनगर, लखनऊ में 8वें रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र स्थापित किया। इस केंद्र पर सरोजनीनगर के युवाओं को एम एस ऑफिस, टैली, विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि कोर्सों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, साथ ही ये केंद्र ई – गवर्नेंस सेंटर के रूप में भी कार्य कर रहे हैं, इन केंद्रों पर क्षेत्रवासियों को निरंतर पैन कार्ड, ऑनलाइन अप्लिकेशन, सरकारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाता है।
इस दौरान डॉ. सिंह ने डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन के क्रम में 10 मेधावी छात्र – छात्राओं कृष्णा द्विवेदी ( हाईस्कूल 97%), विदुषी पाल ( हाईस्कूल 97%), परिकल्प सिंह ( हाईस्कूल 96.6%), कृष्णिका मिश्रा ( हाईस्कूल – 95.4%), शिवम् सिंह ( हाईस्कूल 95.16%), विपिन गौतम ( हाईस्कूल 95%), सहज सामंथ (हाईस्कूल 94%), मेघा शर्मा ( इंटरमीडिएट – 95 %), वैष्णवी विश्वकर्मा ( इंटरमीडिएट – 93%) और श्रद्धा पाण्डेय ( ITI – 90%) को टैबलेट डिवाइस प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि सरोजनीनगर के युवा जॉब सीकर्स नहीं, जॉब क्रिएटर्स बनें, यही हमारा लक्ष्य और प्रयास है।
डॉ. सिंह ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए आगे जोड़ा कि सरोजनीनगर के युवा जागृत हैं, संवेदनशील हैं, इनका केवल प्रोत्साहन किए जाने और इन्हें संसाधन प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। विधायक ने भविष्य के अवसरों पर चर्चा करते हुए कहा कि अगले 6 साल बाद वर्तमान की 80% नौकरियों का स्वरुप बदल जाएगा, भविष्य की नौकरियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं डिजिटल लिटरेसी के अनुरूप होंगी। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मार्केट करीब 8 लाख करोड़ का है जो वर्ष 2030 तक बढ़कर करीब 16 लाख करोड़ तक हो जायेगी, सभी युवा को इस अभूतपूर्व प्रगति का लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए डिजिटल स्किल्स को निरंतर अपग्रेड किये जाने की आवश्यकता है। विधायक ने बताया सरोजनीनगर में डिजिटल सशक्तिकरण केन्द्रों की स्थापना भी किसी लक्ष्य के अनुरूप की जा रही है। विधायक ने बताया की ऐसे 100 केंद्र स्थापित कर 50,000 से अधिक युवाओं को डिजिटली कौशल बनाना है। डॉ. सिंह ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा अबतक स्थापित 7 केन्दों पर 6 से अधिक युवा डिजिटल कोर्सों का प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न संस्थानों / प्रतिष्ठानों में नियोजित हो चुके हैं।
इस दौरान केंद्र संचालक अभिषेक सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरी सिंह, मंडल अध्यक्ष के के श्रीवास्तव, पार्षद गीता देवी, पूर्व प्रधान राकेश सिंह बबलू, रमा शंकर त्रिपाठी, के एन सिंह, कमलेश सिंह, गंगा राम भारती, रज्जन लाल रावत, पुष्पेंद्र यादव, मनोज रावत, नदीम, संतोष सिंह, रितेश चौहान, अनीस प्रजापति, शिव कुमार सिंह चच्चू, पार्षद राम नरेश रावत, सज्जन पाल, रेनू सिंह, दीप्ति सिंह एवं अन्य भाजपा नेता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।