डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया 21वें ‘ओपन एयर जिम’ का उद्घाटन

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया 21वें ‘ओपन एयर जिम’ का उद्घाटन, पुस्तकालय के लिए किया 5 लाख रुपये व दो कंप्यूटर देने की घोषणा

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्वस्थ सरोजनीनगर के अपने संकल्पों के अनुरूप निरंतर अपनी विधानसभा क्षेत्र में ओपन एयर जिम की स्थापना करवा रहे हैं। बुधवार को सरस्वती पार्क, आशियाना रेजिडेंट एसोसिएशन, सेक्टर-के में विधायक ने क्षेत्र के 21वें ओपन ​एयर जिम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही विधायक ने यहां पुस्तकालय के लिए 5 लाख रुपये व दो कंप्यूटर देने की भी घोषणा की।

अत्याधुनिक व्यायाम उपकरणों से लैस इस ओपन एयर जिम को विधायक ने जनता को ​स​मर्पित किया और सभी से स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने और फिजिकली-मेंटली फिट रहने के महत्व पर जोर दिया। बता दें कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जनता के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहते हैं। उनके द्वारा क्षेत्र में अब तक 20 ओपन एयर जिमों की स्थापना की जा चुकी है, उनका लक्ष्य क्षेत्र के हर पार्क में ओपन एयर जिम स्थापित करना है।