डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ‘गांव की शान’ को सम्मानित, ग्राम दोना के चार मेधावियों को प्रदान की साइकिल

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने आयोजित करवाया ग्राम दोना में जनसुनवाई शिविर, जनसमस्याएं सुनकर दिया गया निवारण का सकारात्मक आश्वासन
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने सुना मन की बात का प्रसारण, कहा मोदी है तो मुमकिन है।
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘दोना प्रीमियर लीग’ में विजयी टीम को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूरा किया अपना वादा, खिलाड़ी को उपलब्ध कराई खेल सामग्री

(www.arya-tv.com)लखनऊ। सरोजनीनगर को देश का मॉडल विधानसभा बनाने के लिए संकल्पित डॉ. राजेश्वर सिंह नियमित काल में अपने विधानसभा क्षेत्र के ​किसी ना किसी गांव में जनसुनवाई शिविर का अयोजन करते है और सीधे तौर पर जनता से जुड़ते है।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्वर्गीय तारा सिंह जी की स्मृति में आयोजित ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनवरी माह के तीसरे जनसुनवाई शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। ग्राम दोना पोस्ट काकोरी में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई शिविर लगाया गया।

जनसुनवाई शिविर में कुल 150 से अधिक शिकायतें सुनी गई। इसमें 71 आवास, 28 राशन, 11 पेंशन, 11 हैंडपंप, 5 शौचालय, 5 किसान सम्मान निधि, 4 सड़क, 4 सिलाई मशीन, 4 ट्राइसाइकिल, 3 बिजली, 1 नाली, 1 सोलर लाइट समेत कई समस्याओं को सुना गया तथा सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान ‘गांव की शान’ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम दोना के 2 मेधावी छात्राओं व 2 मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा के सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र शिवा गौतम, सुभाष मौर्या एवं छात्रा मुस्कान प्रजापति, रानी यादव को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ग्रामीण वासियों के घर-घर जाकर नव वर्ष का कैलेंडर भी वितरित किया।

युवाओं को खेलों से जोड़ने तथा खिलाड़ियों को खेल के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से दोना प्रीमियर लीग का अयोजन हुआ। इसमें ग्राम दोना बनाम ग्राम सहिलामऊ के बीच क्रिकेट का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दोना की टीम विजयी रही। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विजेता टीम को नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी एवं दर्शकों को भी नव वर्ष का कैलेंडर प्रदान किया गया।

डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को प्रोत्साहित व मार्गदर्शन करने के लिए सदैव तत्पर रहते है। युवाओं को हर सुविधा संसाधन उपलब्ध कराने के लिए वो प्रयासरत रहते है। बीते दिनों ग्रामसभा हरौनी निवासी छात्रा मानसी चौहान ने विधायक से वॉलीबॉल की मांग की थी। रविवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने मानसी चौहान को वॉलीबॉल तथा नेट उपलब्ध कराया। मानसी चौहान ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 97वां संस्करण सुना। सरोजनीनगर की ग्रामीण जनता, स्कूल के छात्र-छात्राओं के संग टीम राजेश्वर के सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार सुनें।

सरोजनीनगर के दोना ग्राम में आयोजित कार्यक्रमों में ग्राम प्रधान कमलेश कुमार, मंडल महामंत्री मनीष त्रिवेदी, रामनरेश राजपूत, शोभित सिंह, जगन्नाथ, सुरेंद्र लोधी समेत कई अन्य सदस्य व स्थानीय जनता उपस्थित रही।