सरोजनीनगर भाजपा मण्डल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी

Lucknow

(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को सरोजनीनगर मण्डल में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा समय से ध्यानपूर्वक सुना गया। जिसमें हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के कोने-कोने में G-20 की summits लगातार चल रही है और मुझे खुशी है कि देश के हर कोने में, जहां भी G-20 की summit हो रही है, millets से बने पौष्टिक, और स्वादिष्ट व्यंजन उसमें शामिल होते हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि देश का ये प्रयास और दुनिया में बढ़ने वाली मिलेट्स (Millets) की डिमांड (demand) हमारे छोटे किसानों को कितनी ताकत देने वाली है. International Year of Millets की ऐसी शानदार शुरुआत के लिए और उसको लगातार आगे बढाने के लिए मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं को भी बधाई देता हूं।

इसके साथ ही मोदी ने कहा था कि ‘वर्ष 2022 अद्भुत था, भारत ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए और ‘अमृत काल’ शुरू हुआ। भारत ने तेजी से प्रगति की और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। भारत ने 220 करोड़ टीकों का अविश्वसनीय रिकॉर्ड हासिल किया और निर्यात में 400 अरब अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया।’ उन्होंने सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के बारे में भी बात की और आईएनएस विक्रांत के लॉन्च की सराहना की थी। उस समय अपने संबोधन में उन्होंने इस साल देश को जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिलने का भी उल्लेख किया था। इस कार्यक्रम में को आशियाना स्थित बेईमान लड्डू की दुकान पर वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा, सेक्टर संयोजक विजय तिवारी, नगर कार्यकारिणी महेश सिंह, मंडल कार्यकारिणी सदस्य बृजेश कुमार मिश्रा, पी.पी. सिंह, अमर सिंह, मोहित सिंह, राज अंजनी पाठक और भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा और कृष्णा कश्यप के द्वारा सभी बूथों का निरीक्षण किया गया।