डॉ. राजेश्वर सिंह ने 4 मेधावियों को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित : प्रदीप मिश्रा

Lucknow
  • ‘आपका विधायक आपके द्वार’ पहुंचा ग्राम हरिहरपुर, जनता को मिला समस्याओं के निवारण का सकारात्मक आश्वासन
  • सरोजनीनगर के 18 यूथ क्लब को मिली स्पोर्ट्स किट, खिलाड़ियों ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का जताया आभार
  • युवाओं को शिक्षा व खेल के सभी सुविधा संसधान उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य : डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। मेधावी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से ना केवल उनके परिवार बल्कि गांव व क्षेत्र का नाम भी रौशन होता है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा ऐसे ही मेधावियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने मेहतन और लगन से विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाया। रविवार को डॉ. राजेश्वर सिंह की अभिनव पहल ‘गांव की शान’ के अंतर्गत हरिहरपुर गांव के 4 मेधावियों को सम्मानित किया गया। 4 मेधावियों जिनमें दो छात्र व दो छात्राएं शामिल थीं, को प्रशस्ति पत्र व एक-एक साइकिल भेंटस्वरूप दी गई। उदय मिश्रा, आदित्य सिंह राठौर, सजल द्विवेदी, कीर्ति साहू को इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थी सम्मान व साइकिल पाकर गद-गद हो गए।

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने बताया कि  रविवार को डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा माता तारा सिंह की स्मृति में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का अयोजन हरिहरपुर में किया गया। इस शिविर में जनता की सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। 67 समस्याओं में से 5 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य के लिए पत्राचार की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान साईं पब्लिक इंटर कॉलेज नीलमथा में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र हिमांशु को मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराई गयी। मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल पाकर दिव्यांग छात्र हिमांशु खुशी से झूमा उठा। उसने विधायक का आभार व्यक्त किया व उनके प्रयासों की सराहना भी की। वहां मौजूद लोगों के बीच कंबल भी वितरित किया गया।

युवाओं को खेल के अधिक से अधिक अवसर व संसाधन उपलब्ध कराए जाने के दिशा में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम में रविवार को अमौसी रेलवे स्टेशन के मैदान में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन भी किया गया। इसमें विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा 18 ग्राम पंचायतों के 18 यूथ क्लब को स्पोर्ट्स किट वितरित की गयी। युवा खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स किट के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को धन्यवाद कहा। इस स्पोर्ट्स मीट में 500 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

‘खेलेगा सरोजीनगर, जीतेगा सरोजनीनगर’ मुहिम के माध्यम से डॉ. राजेश्वर सिंह क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस मुहिम के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में यूथ क्लब की स्थापना की गई है। इन यू​थ क्लबों से बड़ी संख्या में युवा खिला​ड़ी जुड़ रहे है। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा हर यू​थ क्लब को स्पोर्ट्स किट वितरित की जा रही है। बता दें कि अब तक क्षेत्र में 28 यूथ क्लबों की स्थापना की जा चुकी है एवं किट वितरण भी हो चुका है।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवा देश के भावी कर्णधार है। आने वाले समय में इन्हीं के कंधों पर देश की जिम्मेदारी होगी। हमारा यह कर्तव्य है कि हम हर तरह से युवाओं को तैयार करें। चाहे शिक्षा हो या खेल हो, युवाओं को हर क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन करने के लिए उन्हें तैयार करना हमारा दायित्व है। इसके लिए मेरा प्रयास है कि उन्हें हर सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराऊं ताकि सरोजनीनगर का युवा प्रदेश व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।