गोमती नदी सफ़ाई आभियान का लगातार 241वाँ रविवार पूर्ण किया: रणजीत सिंह

Lucknow

(www.arya-tv.com)स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने गोमती नदी के तट व तलहटी से लगभग दो कुंटल कचरा तथा सैकड़ों की संख्या में देवी-देवताओं की मूर्तियां निकाल कर गोमती नदी सफ़ाई आभियान का लगातार 241वाँ रविवार पूर्ण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ में गोमती नदी में गिरने वाले गंदे नालों को बंद करवाने की मांग की। दो दर्जन से अधिक स्वयं सेवकों ने राजकीय प्राकृतिक संपदा पौराणिक गोमती नदी को बचाने के लिए झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर एक घंटे तक लगातार सफाई का कार्य किया।

संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में कृपा शंकर वर्मा सरिता जैसवाल, शांती देवी कश्यप, रमेश जोशी कुलदीप वर्मा , सलमान, भुवन पांडेय राजेश जोशी, सार्थक शिवराज जय सिंह यश बाल्मिकी, अमनदीप वर्मा आनंद वर्मा विवेक जोशी, ललित कुमार राम कुमार बाल्मिकी ,सुशांत वर्मा, जय सिंह तोमर, कांत मिश्र इत्यादि ने हाड़ कंपाती ठंड को मात देते हुए गोमती नदी की तलहटी से कचरा सड़े गले कपड़े तमाम अपशिष्ट पदार्थ को निकालने के साथ देवी देवताओं की मूर्तियों को निकालने में सफल रहे। लगभग एक घंटे तक गोमती नदी की सफाई करने के बाद सभी ने आदि गंगा गोमती मां की विधिवत प्रातः काल आरती की ।