डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्राम मकदुमपुर कैथी में 54 जनसमस्याएं सुनी और मेधावियों को साइकिल वितरित की गयी : प्रदीप मिश्रा

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया मकदुमपुर कैथी में ‘गांव की शान’ को सम्मानित, चार मेधावियों को दी साइकिल और प्रशस्ति पत्र
  • युवा देश का भविष्य, उनका मार्गदर्शन करना, उन्हें प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व : डॉ. राजेश्वर सिंह
  • “आपका विधायक,आपके द्वार” के अंतर्गत ग्राम मकदुमपुर कैथी में लगा जनसु​नवाई शिविर, सुनी गई जनता की समस्याएं

लखनऊ। सरोजनीनगर के ग्राम मकदुमपुर कैथी में “आपका विधायक,आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई शिविर लगाया गया। माता तारा सिंह की स्मृति में लगे इस शिविर में जनता की समस्या को कार्यालय की टीम द्वारा सुना गया। इस दौरान 54 समस्याएं सुनीं गई। इनमें अधिकतर सड़क, नाली, आवास व किसान निधि से संबंधित थी।

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने बताया कि छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उनका मार्गदर्शन व उन्हें प्रोत्साहित करने के दिशा में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा “गांव की शान” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम के चार मेधावियों को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अदिति, मोहिनी, आयुष वर्मा व गौरव शर्मा को प्रशस्ति पत्र व साइकिल देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इन्हें युवाओं के कंधों पर देश का भविष्य है। उनकी सफलता को सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि वो अधिक परिश्रम व प्रयास करें। उन्हें प्रोत्साहित करना तथा उनका मार्गदर्शन करना हमारा दायित्व है। कार्यक्रम के उपरांत बूथ अध्यक्ष मेडिलाल रावत और नवनीत वर्मा को उनके घर जाकर सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा, कार्यालय सदस्य अखिलेश सिंह, के.एन. सिंह, कृपा शंकर शुक्ला, नाहर सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।