डॉ.राजेश्वर सिंह और सुषमा खर्कवाल ने रामलीला महोत्सव में सहभागिता की

Lucknow

डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को संस्कार चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में फिनिक्स मॉल के निकट सेक्टर बी कानपुर रोड रामलीला में सहभागिता की। इस दौरान विधायक ने रामलीला मंचन की गौरवशाली परंपरा को पिछले 5 सालों से श्रद्ध्पूर्वक निर्वहन करने के लिए संस्कार चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों को बधाई दी। राम लीला में प्रभु श्रीराम जन्म का मंचन किया गया।

रामलीला कार्यक्रम में लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, पार्षद सौरभ सिंह, संजय कुमार मिश्रा, मोनू, संरक्षक जालिम सिंह एवं मधुकर द्विवेदी, अध्यक्ष वी के सिंह, उपाध्यक्ष विकास सिंह एवं सरस मिश्र, महासचिव संदीप सिंह, संयुक्त सचिव आशीष शुक्ला, दिनेश मिश्रा और नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष आर डी वर्मा, संगठन सचिव आशीष वर्मा, अमित अग्रवाल, पिंटू सिंह, पवन वर्मा, राकेश कुमार शास्त्री, सोहन लाल यादव, आशीष श्रीवास्तव, मन्नत गुप्ता, मोहित बब्बर, गोविन्द अग्रवाल, संजय गुप्ता, गुड्डू पंडित, अंकुर मिश्रा, अमरेन्द्र कुशवाहा व अन्य मौजूद रहे।