दिल्ली में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, 62 ट्रेन कैंसिल, जानिए कब आ रही बारिश

# ## National

(www.arya-tv.com) दिल्लीवालों को अब दिसंबर में ठंडक का अहसास होने लगा है। लोगों ने मोटी रजाईयां और जैकेट पहनने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले हफ्ते बारिश के भी आसार हैं जिसके बाद ठंड और बढ़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सीजन की सबसे ठंडी सुबह थी। न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। शक्रवार यानी आज इसमें दो डिग्री की मामूली गिरावट हो सकती है।

लेकिन ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी अपना रंग दिखा रहा है। घना कोहरा होने के चलते रेलवे 62 ट्रेनों को रद्द कर चुका है और 40 ट्रेनें ऐसी हैं जिनके फेरे कम किए गए हैं। वहीं 6 ट्रेनों को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया है।

कोहरे का कहर, रेलवे को रद्द करनी पड़ीं 62 ट्रेनें

दिल्ली समेत कई स्टेशनों से चलने वाली 62 ट्रेनों को कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया है। साथ ही, 40 से ज्यादा ट्रेनों के फेरे को कम कर दिया गया है और 6 ट्रेनें आंशिक तौर पर बंद रहेंगी। रेलवे का कहना है कि ये कदम यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के लंबे समय तक लेट होने से बचने के लिए पहले ही उठाए गए हैं।

रद्द हुई ट्रेनों में ये भी शामिल

➤नई दिल्ली  से मालदा टाउन जाने वाली 14004 एक्सप्रेस (29 फरवरी तक रद्द)
➤मालदा टाउन  से नई दिल्ली आने वाली 14003 एक्सप्रेस (2 मार्च तक रद्द)
➤आनंद विहार  से गोरखपुर जाने वाली 15058 एक्सप्रेस (28 फरवरी तक रद्द)
➤गोरखपुर  से आनंद विहार आने वाली 15057 एक्सप्रेस (29 फरवरी तक रद्द)
➤लखनऊ   से आनंद विहार जाने वाली 12583 डबल डेकर
➤ आनंद  विहार से लखनऊ आने वाली 12584 डबल डेकर (29 फरवरी तक रद्द)

इन ट्रेनों के फेरे हुए कम

➤दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस (15035)
➤दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस (12226) और आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस (12225)
➤बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस (15127) और नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस (15128)
➤कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12033) और नई दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेस (12034)

ठंडी सुबह, पलूशन भी कंट्रोल में

आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी हवाओं के साथ साफ आसमान देखा गया, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई।

बुधवार को हवा की गति 20 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई थी, जिससे गुरुवार को न्यूनतम तापमान प्रभावित हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘शनिवार के आसपास एक पश्चिमी विक्षेप की उम्मीद है, तब तक अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी।

‘ 11 दिसंबर को, राजधानी में 6.5 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था, जो उस सीजन का सबसे कम तापमान था। हवा की गति के कारण शहर के वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ,

लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी भी ‘बहुत खराब’ बना हुआ है।