मुलायम सिंह की हालत अभी भी गंभीर:डॉक्टरों ने कहा- हालत में कोई खास सुधार नहीं

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है। चौथे दिन भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह वेंटीलेटर पर हैं। मंगलवार देर रात उनकी सेहत को लेकर डॉक्टरों ने इमरजेंसी मीटिंग की। डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम हैं। इससे पहले मुलायम सिंह यादव को फिर से इंसेंटिव केयर यूनिट (ICU) में शिफ्ट कर किया गया। डॉ. यतिन मेहता के नेतृत्व में उनका इलाज किया जा रहा है।

मंगलवार को मेदांता हॉस्पिटल ने मुलायम सिंह का दूसरा हेल्थ बुलेटिन जारी किया। इसमें कहा- मुलायम सिंह की हालत अभी भी क्रिटिकल है। वह ICU में एडमिट हैं। बेटे अखिलेश यादव समेत सभी परिजन उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

3 दिनों से अखिलेश यादव, डिपंल, राम गोपाल और शिवपाल यादव के अलावा परिवार के सभी लोग इस समय दिल्ली में ही है। इससे पहले सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सिर्फ इतना बताया था कि क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।

रविवार शाम को मुलायम सिंह की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें CCU में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

नेताजी के लिए सपा कार्यकर्ता मंदिरों में कर रहे प्रार्थना
मुलायम की तबीयत बिगड़ने के बाद आगरा, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ समेत अलग-अलग शहरों में हवन-पूजन चल रहा है। सपा कार्यकर्ता अपने नेता के लिए महा-मृत्युंजय जाप भी करवा रहे है। मंदिरों में होने वाले इन अनुष्ठान के फोटो और वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किए जा रहे हैं। मुलायम की सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं।